MP : मंत्री का बयान - भाजपा को हराएंगे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के मांधाता विधानसभा के दौरे के दौरान मंत्री विजय शाह की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र के किसी भी पोलिंग बूथ पर उप चुनाव में भाजपा ना जीते। 200 पोलिंग बूथ पर वह स्वयं जाकर कार्यकर्ताओं से यह निवेदन भी करेंगे। कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान शुरू कर दिया । कांग्रेस ने पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है । पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है । गौरतलब है कि पृथ्वीपुर से पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन से सीट खाली हुई थी । जिसके बाद कांग्रेस ने उनके बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया है । पृथ्वीपुर समेत दो अन्य विधानसभा और एक लोक सभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है । MP में 27% OBC आरक्षण पर नया विवाद मध्यप्रदेश में 27% OBC आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में नई याचिका लगाई गई है। यह याचिका OBC महासभा की ओर से दायर की गई है। इसके माध्यम से हाईकोर्ट से अपील की गई है कि OBC मामले की सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस अलग से न्यायिक बेंच बनाए, जिसमें कोई भी जज OBC या सामान्य वर्ग का ना हो। लड़की ने बरसाए लात, मुक्के होशंगाबाद में लड़की ने कार से उतरकर बीच रोड पर बाइक चालक को लात, मुक्कों और थप्पड़ों से पीटा। कार ड्राइव कर रही लड़की ने आगे जा रही बाइक में कट मारा था, बदले में बाइक चालक ने कुछ कमेंट कर दिया। इससे तमतमाई लड़की ने बाइक चालक पर लात और मुक्के बरसा दिए। खंडवा में 4 इंच बारिश मध्यप्रदेश में अब बारिश धीरे-धीरे कम होने लगी है, लेकिन बिजली गिरने से प्रदेश में बीते तीन दिनों में 8 लोगों की मौत और 15 लोग झुलस गए हैं। पिछले 24 घंटे में मालवा निमाड़ में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश 4 इंच तक खंडवा में रिकॉर्ड की गई। इंदौर के भी कई इलाकों में एक इंच तक पानी गिरा।