Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2021

मुख्यमंत्री धामी ने किया गांधी जी को याद 1 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152 वे जन्मदिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंहा एक ओर आज जरूरत मंद लोगो के लिए राशन वितरण करने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया वंही , राजधानी दून के गाँधी पार्क पहुँच कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया साथ ही गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे 2 मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के मौके पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीदों को नमन करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंच रहे है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि रामपुर तिराहा कांड के दौरान दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर बड़ी बेरहमी से लाठियां और गोलियां चलाई गई थी। जिसके चलते उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान सीएम ने संकल्प लेते हुए कहा कि शहीदों के जो सपनों थे उनके अनुरूप उत्तराखंड राज्य को आगे बढ़ाएंगे। 3 सूबे मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज शहीद स्थल देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य का विकास हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। 4 गांधी जयंती के मौके पर पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। 5 चार धाम यात्रा में ई०पास की बाध्यता को समाप्त करने की एक सूत्रीय माँग को लेकर आज गांधी जयंती पर्व पर बद्रीनाथ धाम में ब्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण बन्द रहे,श्री बदरीनाथ संघर्ष समिति द्वारा पूरे धाम में विरोध स्वरूप बद्रीनाथ बन्द का आयोजन किया गया है, जिसके चलते आज बदरीपुरी के सभी दुकाने होटल ढाबे बन्द रहे, प्रदेश सरकार पर ई०पास को पूरी तरह बंद कर लाखों करोड़ों नारायण भक्तो के लिए भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट दर्शनों के लिए बिना रोकटोक खोलने की माँग के साथ सभी भक्तो को दर्शनों की अनुमति के लिए आज ये बंद और प्रदर्शन किया गया है