Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2021

 (1 ) कमलनाथ भोपाल पहुंचे , गांधीजी की श्रद्धांजलि दी  एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल पहुंच गए है , नाथ ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर मिंटो हाल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी | नाथ के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने भी बापू को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये |    (2 ) राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे भाजपा सांसद रोडमल नागर राजगढ़ में आयोजित एक कार्यकर्म में मध्यप्रदेश के राजगढ़ से बीजेपी सांसद रोडमल नागर राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर ही बैठे रहे, जबकि बाकी लोग खड़े थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, रोडमल जी को राष्ट्र गान से क्या लेना देना। (3 ) अरुण यादव ने खण्डवा में कार्यकर्ता समागम कर ताकत दिखाई     दिल्ली से वापस आते ही खंडवा लोकसभा उपचुनावों के संभावित कांग्रेस उमीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण और चुनाव प्रबंधन कार्यशाला के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए , हालांकि पार्टी ने अभी तक उनके टिकट पर मोहर नहीं लगाई है | अरुण यादव का नाम घोषित होना बाकी है |   (4  ) भोपाल में भाजपा ने दी गांधीजी को श्रद्धांजलि  राष्ट्पिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज भोपाल के मिंटो हाल स्तिथ गाँधी प्रतिमा पर भाजपा नेताओ ने भी महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दी | यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गांधीजी के बाते हुए मार्ग पर चलने का संकल्प भाजपा कार्यकर्ताओ को दिलवाया | (5  ) स्टेट बार काउंसिल का डीजीपी को लेटर   इंदौर में शराब व्यवसाई पर गोली चलाने के मामले में स्टेट बार काउंसिल ने भोपाल DGP को लेटर लिखा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वकीलों का कहना है कि हमले में फरार आरोपी अगर 7 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं हुए तो मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा प्रदेश के सभी कोर्ट में कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। (6  ) शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट ऑफिस में चली थी गोलियां इंदौर में 19 जुलाई को दिनदहाड़े विजय नगर की स्कीम-74 स्थित शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट ऑफिस में गोलियां चलीं थी। इसकी गूंज भोपाल पहुंची थी। गृहमंत्री के निर्देश पर इंदौर पुलिस सक्रियता के बाद गोली कांड में चिंटू ठाकुर, सतीश भाऊ, गोविंद गहलोत, पप्पू और प्रमोद को पकड़ा गया था। तोड़फोड़ के मामले में पांच आरोपियों पर नामजद केस दर्ज हुआ था। (7  ) भोपाल से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग कम   ट्रेनों में फिर से वेटिंग वाली सीटे घट गई है। भोपाल से दिल्ली और मुंबई जाने वाली अधिकतर ट्रेनें खाली हैं। शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर दोनों ही मार्गों की तरफ जाने वाली अधिकतर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से कुछ घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं। (8) भोपाल में एक्स बॉयफ्रेंड पर रेप का मामला दर्ज भोपाल के शाहपुरा थाने में नर्सिंग छात्रा ने एक्स बॉयफ्रेंड पर रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोपी नागपुर से भोपाल आकर छात्रा को होटल में बुलाता था। इसके बाद उसके साथ गलत काम करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (9  ) खाचरौद में क्रिकेट सटोरिए का अवैध मकान तोड़ा उज्जैन के पास खाचरौद में जिला प्रशासन ने नगर पालिका अमले के साथ मिलकर क्रिकेट सटोरिए का अवैध मकान तोड़ दिया। शीकायत मिलने पर प्रशासन अमले के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उसने कार्रवाई की। यह मकान क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले अनिल दलाल का था | (10  ) राज्‍यस्‍तरीय रग्‍बी - देवास, शाजापुर और खंडवा का जोरदार प्रदर्शन भोपाल के एलएनसीटी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में मप्र रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर एवं जूनियर रग्बी स्टेट चैंपियनशिप में देवास ने दोहरा खिताब जीता। वहीं, शाजापुर और खंडवा की टीमें भी अपने-अपने वर्ग में विजेता रही।