राजनाथ सिंह ने किया वीर चंद्र गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण 1 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पौड़ी जिले के पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण और स्मारक का लोकार्पण किया ... मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस दौरान मौजूद रहे.. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कहा कि किसी ने देश की एक इंच जमीन भी कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना मुहतोड़ जबाब देगा। 2 कांग्रेस महा सचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि उनका पूरा “फोकस” प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों पर है । यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछ जाने पर कि क्या वह पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा देंगे, रावत ने इसका सीधा जवाब न देते हुए केवल इतना कहा कि उनका “पूरा फोकस उत्तराखंड में होने वाले चुनावों पर है”। 3 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ महीने ही बचे हैं, जिसको लेकर प्रदेश में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पीठसैंण दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पीठसैंण की जनता से माफी मांगनी चाहिए. 4 प्रयागराज में बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी के रूप में बलबीर गिरि संभालेंगे मठ की गद्दी, हरिद्वार में औपचारिक घोषणा के बाद बलवीर गिरी के शिष्य दिगंबर पुनीत पुरी महाराज ने बताया कि बलवीर गिरी महाराज बहुत ही शांत स्वभाव के हैं और वह गुरु जी के अनन्य शिष्य हैं.... भृमलीन नरेन्द्र गिरी ने मार्गदर्शन उनको दिखाए हैं उसी का अनुसरण वह पिछले समय से करते आ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी बलवीर जी महाराज अपने सब कर्तव्य का पालन गुरुजी के आदेश अनुसार ही करते रहेंगे उनका संचालन हमेशा से ही कर्तव्यनिष्ठा से भरपूर रहा है आगामी 5 ऑक्टुबर को भृमलीन नरेन्द्र गिरी जी की षोडशी पर उनको महंताई चादर सौपी जायगी 5 उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जॉइंट साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन टीम की एक दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित की गई। साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। साईबर अपराध के मामलो में लगातार बढोत्तरी हो रही है। जिसमें दोनों ही वित्तीय एवं गैर वित्तीय मामले सामने आ रहे हैं।