Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Sep-2021

गृह मंत्री नरोत्ता मिश्रा और राज्य सभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मध्यभारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह टेक्नोक्रेट्स टीआईटी ग्रुप के टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक रामराज करसोलिया, चेयरपर्सन साधना करसोलिया सहित छात्र उपस्थित थे। विवेक तन्खा ने कहा कि लॉ प्रोफेशन बहुत आत्मनिर्भर है, जहां युवाओं को आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का रूझान लॉ सेक्टर में बढ़ा है और यह क्षेत्र लगातार बदल रहा है। ऐेसे में अच्छे संस्थानों की बेहतद आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि समूह को इस लॉ इंस्टीट्यूट के माध्यम से एक सुनहरा अवसर मिला है। जैसे समूह ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी आदि में अच्छे परिणाम और प्लेसमेंट दिए है। वैसे ही लॉ इंस्टीट्यूट में तेजी से आगे बढ़ेगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वकील न्याय और समाज के बीच की कड़ी है लिहाजा न्याय के साथ-साथ वकीलों की सामाजिक एवं राजनीतिक भूमिका भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ आने वाले समय में लॉ सेक्टर के प्रोफेशनल्स उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। साथ ही यहां के छात्र न केवल देश में बल्कि विश्व में भी अपनी उपलब्धियों के लिए जाने जाएंगे।