Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Sep-2021

रामबाई का नया VIDEO पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को भ्रष्टाचार का पैकेज बताने वालीं पथरिया से बसपा MLA रामबाई सिंह परिहार का नया वीडियो सामने आया है। रामबाई ने कहा, 'पंचायत हो या मध्य प्रदेश या फिर देश, ऐसा कौन सा अधिकारी है, जो रिश्वत नहीं लेता। इसकी जानकारी सभी सीनियर अधिकारियों को होती है, लेकिन बोलता कोई नहीं।' इसके पहले रामबाई ने कहा था कि आटे में नमक बराबर रिश्वत चलती है। सवा लाख के PM आवास पर हजार-पांच सौ लेना ठीक, लेकिन 10 हजार लेना गलत है। MP में फिर बारिश वातावरण में लगातार नमी के कारण मध्यप्रदेश में अब भी बारिश हो रही है। गुरुवार को दोपहर बाद भोपाल में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। दिन में तेज धूप ने लोगों को परेशान किया, लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद मौसम ने करवट ली। इधर, अशोकनगर में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर, सागर समेत 11 जिलों में गरज-चमक के बारिश होने की संभावना जताई है। MP में 7 दिन में 96 नए केस मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 12 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 4 पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल में 3 नए केस आए हैं। शहडोल, सागर, जबलपुर, छतरपुर, खंडवा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अभी 123 एक्टिव मरीज हैं। उज्जैन के वेदनगर में 8 फीट लंबा अजगर निकला उज्जैन के वेद नगर में 8 फीट लंबा अजगर निकलने से पूरा इलाका सहम गया। यह शेड्यूल 1 प्रजाति का अजगर था, जो आमतौर पर जंगलों में ही पाया जाता है। ये शहरी इलाकों में नहीं पाए जाते। सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले ने कहा कि ये अजगर शहर के बाहर इंजीनियरिंग इलाके से होते हुए वेदनगर तक पहुंचा होगा। इंदौर में इंजीनियर के यहां EOW का छापा देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर ईओडब्ल्यू उज्जैन ने गुरुवार को छापा मारा। इसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति, 3 कारें, करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत कई फाइलें टीम ने जब्त की हैं। इंदौर के आवास से टाउन प्लानिंग की कुछ फाइलें और नक्शे भी मिले हैं। MP में 27% OBC आरक्षण पर सुनवाई 7 अक्टूबर को एमपी हाईकोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% प्रतिशत आरक्षण पर गुरुवार 30 सितंबर को होने वाली सुनवाई समयाभाव के चलते नहीं हो पाई। अब इस मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को तय की गई है।