घर घर जा निमंत्रण दे रहे कैबिनेट मंत्री रावत 1 प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के मुसेटी, कपरोली, जल्लू, थलीसैण व पपडियाना सहित दर्जनो गांवो का भ्रमण कर, क्षेत्रवासियों को पीठसैण में आयोजित होने वाली 1 अक्टूबर 2021 को पेशावर कांड के महानायक वीरचंद्र सिंह गढवाली की पुण्य तिथि पर स्मारक व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर निमत्रण पत्र दिए, 2 देहरादून राजधानी के एक्टिव डीएम व सीईओ स्मार्ट सिटी आर राजेश कुमार स्मार्ट सिटी के कामो व जनता की मिल रही शिकायतों को लेकर बेहद चिंतित है।राजधानी के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार सुबह से ही स्मार्ट सिटी के कामो का जायजा लिया साथ ही काम की गुणवत्ता व समय बद्ध तरीके से काम पूरा कराने पर डीएम का फोकस है। 3 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी भी चुनावी समर में कूद पड़ी है कांग्रेस के प्रदेश के सह प्रभारी राजेश धर्मानी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेश ने प्रदेश भर में गांव गांव जाकर रात्रि प्रवास करने का निर्णय लिया है साथ ही कांग्रेस नेता प्रदेश भर के 670 पंचायतों में जाकर दो रात एक गांव में जाकर निवास करेगी 4 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों को दलितों की याद आने लग गई है.......इसी क्रम में कांग्रेस ने दलित वोट बैंक को साधने के लिए रणनीति तैयार की है. जिसके तहत एक और दो अक्टूबर को कांग्रेस के शीर्ष नेता दलित परिवारों के घर जाएंगे....दलितों के घर में रूकेंगे....रात्रिविश्राम करेंगे....और ध्वजारोहण करेंगे.....इसके साथ ही केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी घर घर तक पहुंचाएंगे.....कांग्रेस के इस दलित कार्यक्रम पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. 5 बागांबरी मठ के संचालक बलवीर गिरी होंगे निर्णय आने के पंचों की बैठक के बाद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने बलवीर गिरी के नरेंद्र गिरी के संचालक की घोषणा की कैलाशानंद ने कहा कि नरेन्द्र गिरी जी की वसीयत के अनुसार बलवीर गिरी ही उत्तराधिकारी होंगे मठ के संचालक के लिए अखाड़े के पांच सचिवों की एक सुपरवाइजरी बोर्ड का गठन किया जाएगा इस बोर्ड के पास के संचालक के सर्वोच्च अधिकार होंगे