राज्य
इंदौर में एंटी माफिया कार्रवाई जारी है , इसी कड़ी में आज सुबह नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अवैध निर्माण करने एवं अवैध रूप से बार संचालन करने वाले 3 बार एवं रेस्टोरेंट को नेस्तानाबूद कर दिया | आज देवेंद्र प्रताप सिंह , हैप्पी सलूजा का वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट, रीजनल पार्क के पास रूबल भाटिया का पंजाबी बाय नेचर बार और बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के सामने लकी यादव का पैराडाइज बार तोड़ा गया , पुलिस को यहां अवैध रूप से शराब बेचने की भी शिकायत भी मिली थी |