(1) भोपाल में सिक्यूरिटी गार्ड को गोली मारी , मौत आज सुबह भोपाल के प्रेस काम्प्लेक्स के पास यूनियन बैंक के सामने वाली सड़क पर गोलीबारी की बड़ी खबर सामने आई , यहां दो सिक्योरिटी गार्ड आपस में भीड़ गए और उन्होंने एक दूसरे पर हमला कर दीया , इस घटना में एक गार्ड महेंद्र तिवारी ने दूसरे गार्ड राजकुमार ठाकुर को अपनी बारह बोर की बन्दुक से गोली मार दी , घटना की जानकारी मिलते ही एमपी नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची , इस घटना में गोली से घायल हुए गार्ड की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गयी | पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है | (2 ) अरुण यादव दिल्ली पहुंचे , कमलनाथ से मिलेंगे मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव होना है। खंडवा लोकसभा सीट पर सबकी नजरें हैं। यहां से कांग्रेस से टिकट के बड़े दावेदार अरुण यादव हैं, लेकिन बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की पत्नी , राजनारायण सिंह भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। ऐसे में यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। वे आज दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात करेंगे। (3) शिवराज की आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाक़ात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शिवराज प्रदेश में चलाए जा रही योजनाओ की जानकारी पीएम को देंगे , शिवराज की पीएम से मुलाक़ात शाम 4 बजे होगी। (4) शेरा बोले मेरी पत्नी ही खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ेगी एमपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर खंडवा लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है , अब इस मामले में भोपाल आये निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा बयान सामने आया है , शेरा का कहना है की खंडवा सीट से मेरी पत्नी जयश्री का ही टिकट ही कांग्रेस से फाइनल होगा | (5 ) एमपी में निवाड़ी के बाद बागली नया जिला बनेगा मध्य प्रदेश में निवाड़ी के बाद बागली नया जिला बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद देवास के अधीक्षक भूअभिलेख के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इससे बागली के व्यक्तियों को अपने काम के लिए देवास नहीं जाना पड़ेगा। (6 ) हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के परिणाम - सूरज शर्मा अध्यक्ष बने इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सूरज शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस पद के त्रिकोणीय मुकाबले में उन्होंने अनिल ओझा को हराया। महज 12 वोट का अंतर होने पर ओझा ने पुन: मतगणना की अर्जी दायर की, लेकिन उस पर देर रात तक कोई निर्णय नहीं हो पाया। (7) आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को मिला अल्टीमेटम एमपी के हजारो आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब उन्हें हटाने की अनुशंसा मिल गयी है , अब आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों ने मौखिक फरमान जारी कर कर्मचारीयो को कह दिया है कि अगर वे काम पर नहीं लौटे तो खुद को बर्खास्त मान ले और उनकी कोई सुनवाई नहीं होगी। (8 ) ग्वालियर में डेंगू, मलेरिया के लिए आज से बड़ा अभियान एमपी के ग्वालियर में डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए आज से महाअभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त भूमिका रहेगी। अभियान के दौरान घर-घर जाकर डेंगू लार्वा का सर्वे एवं जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। ( 9 ) भोपाल में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज एमपी में मौसम के दो सिस्टम सक्रीय होने के कारण इंदौर, उज्जैन, शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। हवा का रूख दक्षिणी रहने से भोपाल में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार बने हुए है । (10 ) उज्जैन में कई क्विंटल नकली हींग जप्त उज्जैन के दानीगेट स्थित हींग के कारखाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग व पुलिस ने कार्रवाई की । यहां हींग कारोबारी द्वारा घर की छत पर ही कंपाउंड हींग का निर्माण किया जा रहा था। इसके अलावा कच्ची हींग मंगवाकर उसे भी बेचते थे। यहां से 585 किलो नकली हींग जप्त किया गया