राज्य
MP में पत्रकारिता महोत्सव राजधानी भोपाल में भारतीय पत्रकारिता जगत के इतिहास में पहली बार कोरोना काल के बाद बदली हुई परिस्थितियों के कारण मीडिया जगत के सामने आई चुनौतियों को लेकर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के द्वारा राजधानी भोपाल में पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया गया । प्रेस एन्क्लेव नेवरी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया । कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री पी. सी. शर्मा सहित राजधानी के पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान मीडिया जगत के समक्ष चुनौतियाँ और उनके समाधान विषय पर सभी ने अपने विचार रखे।