पंचायत भवन में नागिन डांस मध्यप्रदेश में होशंगाबाद के सिवनी-मालवा के बांकाबेड़ी पंचायत भवन में दबंगों के फूहड़ डांस का वीडियो सामने आया है। इसमें कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता, उनके बेटे, चौकीदार मधुसूदन लौवंशी फिल्मी गानों पर झूमते दिख रहे हैं। वीडियो में ‘नागिन डांस’, ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ सहित कई फिल्मी गाने बजाए गए। अब सिवनी-मालवा जनपद पंचायत CEO दुर्गेश कुमार भूमरकर ने सचिव, पंचायत समन्वयक, रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में एफआईआर की भी तैयारी है। शिवराज का कांग्रेस पर हमला मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबाने में जुटे हैं। उनके रहते हमें (बीजेपी) को कुछ करने की जरूरत नहीं है। शिवराज ने यह बयान बुधवार को टीकमगढ़ में दिया। वे पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की जांच करने आई टीम विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग परीक्षण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) के आठ सदस्यों की टीम बुधवार को उज्जैन पहुंची। टीम ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग की स्थिति का आकलन किया। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की गोलाई, ऊंचाई नापने के साथ ही शिवलिंग पर चढ़ाई गई सामग्री और जल का सैंपल भी लिया। ग्वालियर में सीनियर ने भेजा पोर्न VIDEO ग्वालियर में सेना के एक हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला को सीनियर ने वाट्सऐप पर पोर्न मूवी भेज दी। महिला ने यह देखा तो सीनियर को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने डर कर कॉल रिसीव नहीं किया। महिला ने वॉटसऐप पर जब पूछा कि यह क्या है तो सीनियर ने सॉरी लिख दिया। रतलाम-नीमच रेलवे ट्रैक डबल होगा रतलाम रेल मंडल को बड़ी मिली बड़ी सौगात मिली है। रतलाम से नीमच रेल मार्ग दोहरीकरण होगा। इसके लिए 1095 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। रतलाम से नीमच 132 किलोमीटर की लाइन डबल ट्रैक होगी। रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। दिग्विजय सिंह के बयान पर जारी विवाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक व सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस भेजा है। चतुर्वेदी की तरफ से वकील प्रमोद कुमार सक्सेना ने कहा कि दिग्विजय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर वाले बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कोर्ट में दीवानी मुकदमा दायर किया जाएगा। एबीवीपी के पूर्व महानगर मंत्री ने नागपुर में काटी फरारी जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 21 जून को 23 वर्षीय छात्रा ने शुभांग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। रायसेन में पानी के लिए चक्काजाम रायसेन के वार्ड 4 गोपालपुर में बड़ी संख्या में महिलाए पानी के लिए सड़क पर उतर गईं। एनएचएआई के 146 मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित हो गया। लोगों ने कहा कि रायसेन नगर पालिका के प्रशासक खुद कलेक्टर हैं तब मूलभूत सुविधाओं के यह हाल है। ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में 2 बच्चों ने दम तोड़ा ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में दो और बच्चों की मौत हो गई है। इन्हें दिमागी बुखार नहीं था, पर बीते 2 दिन में 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। अभी भी कमलाराजा अस्पताल में 36 बेड पर 80 मरीज भर्ती हैं। यही हाल ग्वालियर के जिला अस्पताल का है, यहां 12 बेड के पीआईसीयू में 20 बच्चे भर्ती हैं।