Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Sep-2021

चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर सीएम धामी का जवाब 1 भारत-चीन बॉर्डर पर उत्तराखंड में बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की प्रदेश सरकार को कोई जानकारी नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सेना और आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तनात हैं। सीमा पर सड़कें भी ठीक हैं। पुष्कर सिंह धामी का कहा कि इसको लेकर प्रशासन के माध्यम से जानकारी जुटाई जाएगी कि आखिर वहां पर चीनी सैनिकों की गतिविधि हुई थी या नहीं, वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि मीडिया के माध्यम से व अन्य माध्यमो से उन्हें इसकी जानकारी मिली है जिसपर एजेंसिया अपना कार्य कर रही है। 2 मसूरी में कैबिनट मंत्री हरक सिंह रावत के दिये गए बयान पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछे जाने को लेकर उन्होंने बयान को टालने वाले लहजे में कहा कि इस बयान के मायने हरक सिंह रावत ही बखूबी जानते होंगे कि उन्होंने किस परिपेक्ष्य में यह बयान दिया है और इस बयान के क्या अर्थ और मायने हैं आपको बता दें कि कल कैबिनट मंत्री हरक सिंह रावत ने मसूरी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आज प्रदेश सरकार नालायको के हाथों में है और शहीदों की आत्माएं रो रही है 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं जिसके संकेत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम अभी आना बाकी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका दौरा केदारनाथ का भी हो सकता है हालांकि अभी यह स्पष्ठ नहीं हुआ है 4 उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है। इन्हीं तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक व प्रभारियों को संबोधित किया। इस मौके पर आईआरडीटी सभागार सर्वेचौक देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी प्रतिभाग किया। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। 5 कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड बीज एवं तराई विकास निगम के निदेशक मण्डल की बैठक की। बैठक में 186 कर्मियों के 2016 से 2021 तक के डीए का भुगतान करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही राज्य की निजी बीज उत्पादक संस्थाओं के द्वारा उनकी आवश्यकता का 50 प्रतिशत आधारीय बीज, निगम से क्रय किया जाएगा। 6 चारधाम यात्रा में प्रतिदिन तय की गई तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़वाने के लिए सरकार फिर से हाईकोर्ट जाएगी। याचिका दाखिल कर सरकार कोर्ट से तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह करेगी। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में सीमित संख्या तय होने के कारण कई तीर्थयात्रियों को बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ रहा है।बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों की ओर से चारधाम यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई थी। पर्यटन एवं धर्म संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी जानकारी दी। 7 बद्रीनाथ धाम में खुशनुमा मौसम के बीच तीर्थ यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है, वही चार धाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ धाम आने वाले 3000तीर्थयात्रियों को वाहन सहित देर रात गोविंदघाट पुलिस ने ई०पास और कोविद् गाइडलाइन के नियमों की वाध्यता के कारण यात्रा बेस केम्प पांडुकेश्वर में ही रोक दिया, बिना ई पास के लगभग 300 यात्रियों को बद्री नाथ धाम की कोबिद गाइडलाइन के कारण रोकते हुए आज सुबह रजिस्ट्रेशन करने के बाद धीरे धीरे छोटे दलों में बद्रीनाथ धाम भेजा जा रहा है,अबतक करीब 8 हजार तीर्थयात्रियों नें बद्री विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है, 8 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रदेश भर के सभी शक्ति केंद्र सयोजको व प्रभारियों को वर्चुवाली सम्बोधित किया जिस कड़ी में डोईवाला विधानसभा में ग्राम रेनापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ ही विधानसभा के प्रभारी संदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।