Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Sep-2021

1 फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'जलसा' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विद्या इसमें बिजनेस टायकून के रोल में नजर आएंगी। विद्या फिल्म में एक मीडिया कंपनी की मालकिन के रोल में हैं। उनके साथ फिल्‍म में शेफाली शाह भी हैं। वो उस बिजनेस टायकून के यहां मेड का काम करने वाली शख्‍स बनी हैं।   2 अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म की शूट‍िंग के सिलसिले में पर‍िवार के साथ लंदन में हैं. पत्नी ट्व‍िंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ एक्टर अक्षय का क्वालिटी टाइम बीत रहा है. इस बीच ट्व‍िंकल ने अक्षय के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर से कुछ कैंड‍िड फोटोज शेयर की हैं. इन्हें देख ऐसा लग रहा हैकी दोनों गॉस‍िप में मशगूल है 3 बॉलीवुड के लिजेंडरी फिल्म मेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट जितना अपने काम की वजह से चर्चा में नहीं रही उससे ज्यादा अपने बिहेवियर और एल्कोहल लेने के कारण चर्चा में रहती थी. हाल ही में पूजा भट्ट ने इंस्टा पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें शराब छोड़े पांच साल हो गए हैं और इस बाबत उन्होंने अपने इमोशंस भी जाहिर किए. 4 बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दिल से भी पूरी तरह देसी हैं. वो कितना भी बिजी रहे लेकिन अपने परिवार का पूरा ध्यान रखती हैं और उनकी हर खुशी में भागीदार बनती हैं. पिछले दिनों पति निक जोनस के जन्मदिन पर वो लंंदन से अमेरिका पहुंच गईं थी तो अब उन्होंने निक के भाई फ्रैंकी जोनस को भी बर्थडे की बधाई दी है.  5 कौन बनेगा करोड़पति-13 के होस्ट अमिताभ बच्चन से पेशे से जीएसटी इंस्पेक्टर ने पूछा कि क्या वह अपने टैक्स के लेनदेन में ईमानदार हैं? राजकोट की संध्या मखीजा शो की हॉटसीट पर बैठीं थी तब उन्होंने अमिताभ से यह प्रश्न पूछा । शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को संध्या ने अपना काम समझाया और कहा कि, वह उन बुरे लोगों को बाहर निकालती हैं जो टैक्स नहीं देते हैं और उन पर जुर्माना लगाती हैं।