ध्यप्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के बावजूद खुलेआम बिक रही अवैध शराब पर रोक नहीं लग पा रही है। क्षेत्र के नर्मदा किनारे और खेतों के किनारे खुलेआम भट्टियां सुलग रही हैं। आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई के बाद भी जहरीली शराब बनाने-बेेचने वालों में कोई डर नहीं है।सूंत्रो ने बताया, जिले के ठीकरीखेडा,मोहिंया मोहल्ला गांव के दर्जनों घरों में कच्ची शराब की भटि्टयां चल रही हैं। आबकारी पुलिस से बचने के लिए लोगों ने पक्के कमरों में कच्ची शराब की भटि्टयां लगा रखी हैं। कमरों में एक तरफ पानी का टैंक बना है और दूसरी तरफ पक्की भटि्टयां। जावर के मोगियां मोहल्ला बस्ती के अंदर छोटी-छोटी भटि्टयां हैं। इस मामले में एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि पूरे जिलेभर मै अवैध जहरीली शराब को लेकर सख्त निर्देश दिए है