राज्य
एमपी की शिवराज सरकार ने भले ही पोषण आहार मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फैसले को पलट दिया है लेकिन माफिया पर कार्रवाई के मामले में वह कमलनाथ के हर एक्शन को फॉलो कर रही है , इसी सिलसिले में आज इंदौर और जबलपुर में प्रशासन ने बड़ी एंटी माफिया कार्रवाई की , इंदौर के तेजाजी नगर चौराहे के पास केलोद करताल में बिना अनुमति के बनाई गयी 22 अवैध दुकानों को आज जमींदोज किया गया , वही जिला प्रशासन ने जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रजाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा के संजीवनी हॉस्पिटल के पास अवैध रूप से बनाए गए मकान और गोदाम को नेस्तानाबूद कर दिया , पप्पू खलीफा के ऊपर जबलपुर में 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है |