(1 ) क्यों दिया शिवराज के ओएसडी आनंद शर्मा ने इस्तीफा मध्य प्रदेश ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी व रिटायर्ड आईएएस आनंद शर्मा ने अपना पद छोड़ दिया है. सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया. एमपी में निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ओएसडी शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं. (2) उपचुनावों में कोई बड़ी भूमिका निभा सकते है शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज के ओएसडी आनंद शर्मा के इस्तीफे का कारण एमपी में होने वाले उपचुनाव से जोड़ा रहा है. चर्चा है कि एमपी में होने वाले उपचुनावों में शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सीएम का ओएसडी रहते वे इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते थे, इसलिए ही उनको इस्तीफा दिलवाया गया है (3 ) आचार संहिता लागू, नामांकन के लिए 2 लोग और 2 गाड़ी की इजाजत आने वाली 30 अक्टूबर को एमपी में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव है , इस बार नामांकन दाखिल करते वक्त उमीदवार के साथ केवल दो लोग ही साथ जा सकेंगे और नामांकन दाखिल करने जाने में 2 गाड़ियों को ही अनुमति दी गयी है , इसके साथ ही डोर टू डोर प्रचार अभियान में भी अब सिर्फ 5 लोग ही जा सकेंगे. (4 ) शिवपुरी सहकारी बैंक के सीईओ और बैंक कर्मचारी सस्पेंड मध्य प्रदेश में जिला सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शिवपुरी में शिवपुरी सहकारी बैंक में गड़बड़ी करने पर बैंक के 4 सीईओ ) सहित 14 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. गबन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की सम्पत्ति भी अटैच कर ली गयी है. (5 ) सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं आएंगे चीते CM शिवराज सिंह चौहान ने MP के स्थापना दिवस पर एक नवंबर को अफ्रीका से यहां चीते लाए जाने की बात कही थी। इसी हिसाब से तैयारियां भी चल रही थीं, लेकिन फिलहाल चीतों को लाने की अभी तारीख तय नहीं हो पाई है। केंद्र सरकार से तारीख मिलने का इंतजार है। (6 ) ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर हंगामा एमपी में सभी 6 बिजली कंपनियों के 35 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। इनमें ग्वालियर के 1100 कर्मचारी भी शामिल हैं। हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचकर हंगामा किया। (7 ) जबलपुर में सेना की भर्ती प्रक्रिया में अफरातफरी जबलपुर में सेना की खुली भर्ती में भाग्य आजमाने पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने मोदीवाड़ा कैंट में उपद्रव मचा दिया। दरअसल, जिस मैदान में भर्ती प्रकिया चल रही थी वहां निर्धारित संख्या में आवेदकों के पहुंचने के बाद प्रवेश रोक दिया गया जिससे उनका आक्रोश फूट पड़ा। (8) उज्जैन में अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध निर्माण चिन्हित करने का कार्य पूरा हो गया है। आज बुधवार से अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिए जाएंगे। इस संबंध में हुई बैठक में उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके निर्देश दिए। (9 ) इंदौर में हाईकोर्ट बार एसो. चुनाव के लिए मतदान शुरू आज सुबह से इंदौर में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया , वन बार वन वोट के सिद्धांत पर हो रहे चुनाव में 1499 सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनावों में अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और उपाध्यक्ष के साथ पांच कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा | (10 ) मध्यप्रदेश खेलो का हब बना - बत्रा भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ.नरिंदर बत्रा ने भोपाल में कहा है की मध्य प्रदेश खेलो का हब बन गया है, यहां की खेल अकामियों से देश को शानदार खिलाड़ी मिल रहे है, यह खेलों के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि भोपाल हमेशा से हाकी की नर्सरी रहा है, यहां हाकी को लेकर क्रेज है |