Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Sep-2021

नवजोत सिद्धू ने दिया इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है। जिसमें लिखा है कि वे पंजाब के भविष्य और लोगों के भले से समझौता नहीं कर सकते। समझौता करने से इंसान का चरित्र खत्म होता है। मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा। सिद्धू को 18 जुलाई को ही पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत अचानक खराब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई। विज ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल विज की जांच चल रही है। दफ्तर में यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक बॉम्बे हाईकोर्ट ने वर्क प्लेस में Sexual Harassment से जुड़े मामले की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस तरह के मामलों की मीडिया रिपोर्टिंग के दौरान संस्थान का नाम प्रकाशित और प्रसारित नहीं करने का निर्देश भी जारी किया है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह के मामलों में लगातर बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्टिंग देखी जा रही है, जो कि आरोपी और पीड़ित पक्ष दोनों के अधिकारों का हनन है। 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। इसके साथ ही 3 लोकसभा सीटों पर भी बाई-इलेक्शन होगा। चुनाव आयोग ने इसकी सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक, यह तीन संसदीय सीटें मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा और नागरा हवेली में है। ​​ सौरव गांगुली पर 10 हजार का जुर्माना कलकत्ता हाईकोर्ट ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही बंगाल सरकार और राज्य के स्वामित्व वाली पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (WBHIDCO) पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगा है। यह कार्रवाई जमीन के गलत से तरह आवंटन को लेकर हुई है। उरी में सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की पाकिस्तानी साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है। कश्मीर के उरी में पाकिस्तान के खिलाफ आतंक का जिंदा सबूत मिला है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को धर दबोचा है। वहीं मुठभेड़ में एक आतंकी मार भी गिराया गया है।