Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Sep-2021

टक्कर से नाराज युवती ने की धुनाई मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की ने युवक की बीच रोड पर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। युवती ने राहगीर को लातें मारी, इस पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पीटते हुए युवक से अपने पैर पर सिर रखकर माफी मंगवाई। जमीन पर नाक भी रगड़वाई। घटना छापीहेड़ा बस स्टैंड की है। प्रदेश में चार एस्ट्रोटर्फ और बनेंगे भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय महिला हॉकी टीम का सम्मान किया। ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली 19 खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया। इससे पहले एक बजे टीम के सदस्य सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ भोज में शामिल हुए। इंदौर में ताई से मिले दिग्गी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजसिंह सोमवार दोपहर कांग्रेस की रैली खत्म होने के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) से मिलने उनके निवास मनीषपुरी पहुंचे। लंबे समय बाद दोनों की यह सौजन्य भेंट थी। इस दौरान नई-पुरानी राजनीतिक चर्चाएं चली और हंसी-ठिठोली भी हुई। ताई ने मजाकिया लहजे में पूछा आज इंदौर कैसे आना हुआ तो दिग्विजयसिंह ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि क्या करो ताई? हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं, उन्हें जिलाबदर किया जा रहा है, इसलिए आना पड़ता है। आर्मी भर्ती निरस्त होने पर किया बवाल सदर-कैंट क्षेत्र आर्मी एरिया में सेना की भर्ती के लिए कई जिलों से पहुंचे युवकों ने 27 सितंबर की देर रात भर्ती प्रक्रिया की तारीख निरस्त होने पर जमकर बवाल किया। 300 से अधिक युवकों ने आधी रात आर्मी क्षेत्र से निकलने के बाद सिविल एरिया में उतारा। मोदीवाड़ा में दुकानों व घरों में पथराव किए। दुकानों के शटर तोड़ने का प्रयास किया। घरों से निकली कुछ महिलाओं से अभद्रता भी की। सागर में रिश्वत लेते दो गिरफ्तार सागर में 5 हजार की रिश्वत लेते वनरक्षक और वनपाल को लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। जंगली सुअर के मूंगफली और तिली की फसल नष्ट करने के मुआवजे राशि का प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में 5000 की मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए वनरक्षक जसवंत सिंह धुर्वे पुत्र हरीश सिंह और वनपाल शेख हनीफ पुत्र शेख पीर बक्श को पकड़ लिया। सागर में पुल पर लटकी मजदूरों से भरी बस सागर में मजदूरों से भरी बस पुल पर आधी लटक गई। घटना सागर-भोपाल मार्ग पर राहतगढ़ थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम की है। बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद बस ड्राइवर, कंडक्टर के साथ बस खड़ी कर भाग गया। बस ढलान में खड़ी होने के कारण राहतगढ़ के बड़े पुल की खाई में उतर गई। अनूपपुर में फिर दिखा जंगली हाथियों का झुंड मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में जंगली हाथियों ने एक बार फिर दस्तक दी है। छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र कोतमा रेंज के फुलवारी टोला, बिछलीटोला, छपराटोला व नवाटोला में जंगली हाथियों के मूवमेंट के बाद जंगल के समीप रहने वाले 38 से ज्यादा आदिवासी परिवारों को समीप के सरकारी भवन में ठहराया गया। इसमें स्कूल व पंचायत भवन सहित अन्य स्थान शामिल हैं।