Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Sep-2021

सीएम धामी ने किया मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभारम्भ 1 सीएम धामी ने सर्वे चौक स्थित महिला आई.टी.आई. परिसर में मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभारम्भ किया. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर सीएम ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरित भी किये. 2 उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी का संगठन लगातार विस्तार कर रहा है...इसी के तहत आज पार्टी मुख्यालय देहरादून में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सैंकड़ों आम आदम पार्टी के नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम नेताओं ने सभी का पार्टी में स्वागत किया... 3 हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया.. जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन इस कार्यक्रम में जुड़ें.... संस्थान के कुलपति रूपकिशोर शास्त्री ने कि बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने कई देशों का बुरा हाल किया है विश्व के कई देश इसके संक्रमण में आए हैं लेकिन जिस तरह से भारत ने आयुर्वेद से वैश्विक महामारी कोरोना को हराया है उसके लिए हम आज हरिद्वार के गुरुकुल पहुंचे... कई वैज्ञानिकों ने इसका लोहा माना है.. और इस सेमिनार में आयुर्वेदिक पौधों से भी वे रूबरू हो सके वहीं फार्मा से जुड़े लोगों ने भी नए नए प्रयोग कर ऐसी औषदियाँ बनाई जिनका भविष्य में सदुपयोग होगा 4 कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया शहीद भगत सिंह की 114 वी जयंती पर मसूरी पहुंचे गुलाम नबी आजाद ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला..पत्रकारों से बातचीत में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर सबसे पुराना स्टेट है और वहां के निवासियों की मांग है कि यहां पर जल्द से जल्द चुनाव किए जाने चाहिए... उन्होंने कहा कि परिसीमन का कार्य पूर्ण कर प्रदेश में चुनाव करवाएं और मजबूत सरकार का गठन किया जाए... 5 देहरादून में स्मार्ट सिटी के काम लगातार चल रहे है। जिसके कारण लोगो को मौजूदा वक्त ने खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है इसी को देखते हुवे स्मार्ट सिटी के सीईओ और जिलाधिकारी देहरादून ने निरीक्षण किया और अधिकारियो को निर्देश दिए की स्मार्ट सिटी के काम जल्द से जल्द पूरे किए जाए क्योंकि 2023 में स्मार्ट सिटी का काम पूरा करने का टारगेट है। स्मार्ट सिटी सीईओ आर राजेश कुमार ने कहा कि राजधानी की व्यस्तता को देखते हुए अधिकारियो को रात में काम करने के निर्देश दिए गए है ताकि लोगो को काम को वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े। 6 आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चलते एसएसबी की साइकिल रैली आज हल्द्वानी एसएसबी ट्रांजिट कैंप से दिल्ली राजघाट के लिए रवाना हो गई , यह रैली 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पहुंचेगी,साइकिल रैली के दो दलों में एसएसबी के 34 जवान शामिल है... 7 श्रीनगर गढवाल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्थानीय विद्यायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा है। कहा कि श्रीनगर विधानसभा में धन सिंह रावत के द्वारा बीते साढे चार सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। साथ ही उन्होनें सरकार के श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाने के फैसले का भी विरोध किया है।