Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Sep-2021

(1 ) एमपी में उपचुनावों का एलान , 30 अक्टूबर को मतदान चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा खंडवा और तीन विधानसभा जोबट , रैगांव और पृथ्वीपुर के लिए उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है , उप चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा , नामांकन जमा करने की आखरी तारीख 8 अक्टूबर राखी गयी है , 13 अक्टूबर तक उमीदवार अपने नाम वापस ले सकते है और 30 अक्टूबर को मतदान होगा इस इन चुनावों के नतीजे 3 नवम्बर को आयेंगे (2 ) भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट हादसे में राजेश कुमार पाल की मौत भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट में काम के दौरान हुए हादसे में मंत्रालय के कर्मचारी राजेश कुमार पाल की मौत हो गई। वह बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच सुभाष नगर फाटक के पास पिलर के ऊपर से कोई भारी चीज गिरी। गंभीर हालत में राजेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | (3 ) प्रदेश की बारह सड़को से सरकार टोल टैक्स वसूल करेगी मध्यप्रदेश में सड़कों के रखरखाव के लिए सरकार टोल टैक्स वसूल करेगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 12 सड़कों का चयन किया है। यात्री वाहनों को टोल टैक्स से छूट रहेगी। सिर्फ वाणिज्यिक वाहनों से शुल्क लिया जाएगा। प्रति वर्ष एक सितंबर को टैक्स का पुनर्निर्धारण होगा। (4 ) सरकार कमल नाथ सरकार के फैसले को पलटेगी शिवराज सरकार 22 महीने बाद एमपी एग्रो से वापस लेकर समूहों को पोषण आहार प्लांट सौपेगी , सरकार कमल नाथ सरकार के फैसले को पलटने जा रही है। आज मंगलवार को कैबिनेट प्रदेश के सातों पोषण आहार प्लांट महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय ले सकती है। इसे लेकर सरकार की तैयारी पूरी हो गई है। (5 ) इंदौर हाईकोर्ट बायपास के रखरखाव से नाराज , जवाब माँगा  मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने बायपास का रखरखाव ठीक से नहीं होने पर संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, केंद्र और प्रदेश सरकार सहित गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड और इंदौर-देवास टोलवे लिमिटेड को नोटिस जारी कर कोर्ट ने पूछा है कि मनमाना टैक्स वसूलने के बावजूद बायपास का रखरखाव क्यों नहीं हो रहा? आम आदमी बदहाल और गड्ढों से भरी सड़क से गुजरने को मजबूर क्यों है? (6 ) इंदौर सांसद शंकर लालवानी एफआईआर करवाएंगे ? इंदौर में खराब सड़क व गड्‌ढे के कारण एक्टिवा सवार छात्रा सरिता रणदा की गिरने से हुई मौत के बाद सांसद शंकर लालवानी काफी नाराज है। इस मामले में उन्होंने आईडीए, नगर निगम, पीडब्लुडी आदि अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि अब सड़को के गड्‌ढे से कोई हादसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ मैं खुद एफआईआर दर्ज कराऊंगा। (7 ) ग्वालियर में गुर्जर बहुल क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ी   ग्वालियर में शिवपुरी लिंक रोड स्थित चिरवाई नाके पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति को ढंकने को लेकर बीते रोज हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने शिला पट्टिका को टिनशेड से कवर करा दिया। मूर्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस के 25 जवान भी तैनात कर दिए है। इसके साथ ही पुलिस ने गुर्जर बहुल क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा है  (8 ) जबलपुर के भाजपा नेताओं को सूचि का इन्तजार जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी में मोर्चा और मंडल में नियुक्ति का इंतजार हो रहा है। मोर्चे के लिए पार्टी की तरफ से जुलाई में ही नाम भेजे जा चुके हैं। संगठन को इन नामों में एक पर सहमति देना है लेकिन भोपाल पहुंचते ही नाम पर पेंच फंस गया है। (9 ) रतलाम के ढोढर में बारिश से सोयाबीन खराब रतलाम के ढोढर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। साथ ही खेतों में पककर खड़ी सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर आ गई है। लगातार बारिश से किसान खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल को भी नहीं काट पा रहे हैं। इससे फसलें खेतों में खड़ी-खड़ी ही सड़ने लग गई है। (10 ) मुरैना में रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल को सुन्दर बनाया मुरैना में रोटरी क्लब मुरैना ने यहां के गणेशपुरा स्थित सरकारी मिडिल स्कूल क्रमांक-तीन को गोद लेकर उसकी दशा सवार दी। खस्ताहाल स्कूल पर रोटरी क्लब ने करीब 15 लाख रुपये खर्च कर, इसे जिले का सबसे सुंदर सरकारी स्कूल बना दिया। रोटरी क्लब ने इसे हैप्पी स्कूल का नाम दिया है।