MP में फूटा कोरोना बम MP में 5 दिनों में 82 नए केस मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 82 नए संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को 8 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 3 केस आए हैं। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, बड़वानी, शिवपुरी में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अभी 119 एक्टिव केस हैं। MBBS के अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप में कटौती मध्यप्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में कटौती कर दी गई है। यह करीब 15% तक की गई है। ऐसे में कॉलेजों ने इसका बोझ छात्रों पर डाल दिया है। एक छात्र पर अब 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए तक का बोझ है। इससे परेशान भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश भर के छात्र सोमवार को भोपाल पहुंचे। पहले उन्होंने सतपुड़ा भवन में उच्च शिक्षा अधिकारियों और फिर CM हाउस में एक आवेदन दिया। केंद्रीय मंत्री मुरुगन MP से राज्यसभा सांसद बने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन मध्यप्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो गए। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने मुरुगन को प्रमाण पत्र सौंपा। यह सीट केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रहे थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। महंतों का अल्टीमेटम.. डांसर की माफी छतरपुर में मंदिर के गेट पर डांस करने वाली आरती साहू बैकफुट पर आ गई है। वीडियो सामने आने के बाद महंतों ने उसे अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद युवती ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उसका कहना है कि मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उज्जैन पुलिस ने 2 गुंडों के घर JCB से गिराए उज्जैन में पुलिस का गुंडा सफाई जारी है। पुलिस सोमवार को तीन गुंडों के घर कार्रवाई करने पहुंची। इनमें से दो के मकान तो जमींदोज कर दिए, लेकिन तीसरे फरार गुंडे के घर पर उसकी बूढ़ी मां मिली। पुलिस के पास जो पता था, वहां केवल एक झोपड़ी थी। इसमें उसकी मां रहती है। झोपड़ी काफी जर्जर हो चुकी है। गुंडे की 70 वर्षीय मां ने मिन्नतें कीं तो पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। अगले 24 घंटे में इंदौर समेत 7 जिलों में होगी भारी बारिश मध्यप्रदेश में मानसून अपने आखिरी दौर में है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इंदौर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मालवा-निमाड़ और महाकौशल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने रचा इतिहास जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला प्रदेश का दूसरा सरकारी हॉस्पिटल बन गया है। यहां ऑर्गन रिट्रीवल और ट्रांसप्लांट लाइसेंस मिलने के एक महीने बाद 26 सितंबर को पहला ऑपरेशन किया गया। कटनी के रहने वाले 25 साल के युवक को उसके 57 वर्षीय पिता ने किडनी डोनेट की है। खास बात यह है कि 5-7 लाख रुपए में होने वाला यह ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के जरिए नि:शुल्क हुआ है। प्यार की हुई जीत बैतूल में प्यार अपने अंजाम तक पहुंच गया। परिवार वालों को झुकना पड़ा और दोनों की मंदिर में शादी करानी पड़ी। बाल पकड़कर घसीटने वाले भाई को हवालात जाना पड़ा। पुलिस ने भाई और उसके तीन दोस्तों पर मारपीट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।