Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Sep-2021

MP के राइडर गृहमंत्री मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अलग ही अंदाज में नजर आए। नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया में बुलेट से मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे। यहां पीतांबरा माई की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर में स्थित प्राचीन शिव वन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया। प्रदेश के हर भूमिहीन – आवासहीन को भू-अधिकार देने की घोषणा सतना के रैगांव क्षेत्र में 13 दिन में दूसरी बार जनदर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के हर भूमिहीन – आवासहीन को भू-अधिकार देने की घोषणा की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हर वर्ग के गरीबों को भूमि स्वामी बनाने की नई योजना का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार सरकारी जमीनों पर प्लाट आवंटित करेगी, लेकिन जहां सरकारी जमीन नहीं होगी, वहां निजी जमीन खरीद कर कॉलोनी बसाई जाएगी। भोपाल एम्स का डिप्टी डायरेक्टर घूस लेते पकड़ाया सीबीआई ने एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासनिक) धीरेंद्र प्रताप सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। धीरेंद्र ने 40 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए फार्मासिस्ट से 2 लाख रुपए मांगे थे। इसके बाद एक लाख रुपए में सौदा तय हो गया। शनिवार को टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। भोपाल में 2 साल की बच्ची को कार ने कुचला भोपाल के बिलखिरिया इलाके में बेकाबू कार ने दो साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान बच्ची सड़क से 4 फीट ऊंची मकान की दहलीज पर बैठकर खाना खा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार उसके घर की दीवार से टकरा गई। कार ड्राइवर लहूलुहान हालत में बच्ची को निजी अस्पताल में छोड़कर भाग निकला, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। MP में गाय के साथ अमानवीयता का VIDEO आगर मालवा जिले में मृत गायों को अमानवीय तरीके से नगर पंचायत की ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। मामले में 2 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच पहुंचा भाई तो मचा बवाल बैतूल में एक युवक द्वारा अपनी बहन के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आया है। लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में रुकी थी। उसका भाई वहां पहुंचा और उसे घसीटते हुए बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। लड़की अपने प्रेमी से शादी की इच्छा जताती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। दस मिनट तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा। मामला जिले के गंज थाना क्षेत्र का है। MP में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के 7 जिले उज्जैन, सीहोर, धार, हरदा, खंडवा, खरगोन और अलीराजपुर में अगले 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र भोपाल ने प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल में बिजली गिरने की आशंका जताई है।