Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Sep-2021

1 - टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने चाय पीना छोड़ दिया है। इस बारे में वो कहती हैं, "मैं भोपाल से हूं और एक चीज जो मेरे बड़े होने के वर्षों का हिस्सा रही है, वह है चाय। इस इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने जो सबसे बड़ा सैक्रिफाइस किया है, वह यह है कि मैंने चाय छोड़ दी। में "एक दिन में 8 से 10 कप चाय पीती थीं , आगे दिव्यांका कहती हैं, "यह उस समय की बात है जब मैं 'ये है मोहब्बतें' शो कर रही थी। 2- परवीन बॉबी की लाइफ पर बनेगी वेब सीरीज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी की जिंदगी पर वेब सीरीज बनाई जाएगी। प्रोड्यूसर स्नेहा रजनी ने परवीन की ऑटोबायोग्राफी के राइट्स हासिल कर लिए हैं। फिल्मी दुनिया के सूत्रों के मुताबिक़ रजनी के पास पहले परवीन की जिंदगी पर फिल्म बनाने का विचार था, लेकिन फिर यह सोचा गया कि परवीन के सफर को केवल फिल्म में उतारकर उससे न्याय नहीं किया जा सकता। -3 - दक्षिण भारत के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने पिछले दिनों अपनी मां माध्वी देवरकोंडा को जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया कि कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल विजय ने अपनी मां को एक ब्रांड न्यू मल्टीप्लेक्स थियेटर खरीदकर तोहफे में दिया है. इस थियेटर का नाम है एशियन विजय देवरकोंडा सिनमाज़ जिसे AVD के नाम से जाना जाएगा 4  टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के हाथ से सब टीवी के शो 'फनहित में जारी' के दूसरे सीजन प्रोजेक्ट चला गया है. एक इंटरव्यू में हर्ष लिंबाचिया ने इस खबर पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि बजट के चलते वो इस शो पर काम नहीं कर पा रहे हैं 5 - मुंबई में अपने पति राज कुंद्रा के जेल से छूटने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर एक पावरफुल कोट शेयर किया है. शिल्पा ने शेयर किया है की हम सभी ने सुना है कि परेशानियां हमें मजबूत बनाती है. यह सच हो सकता है, लेकिन उस सरल तरीके से नहीं जैसा हम सोचते हैं. मुश.. मुश्किल समय हमें बेहतर नहीं बनाता बल्कि मुश्किल समय का सामना करना हमें मजबूत बनाता है