कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर त्योहार और उपचुनाव की जल्द घोषणा की संभावना को देखते हुए शिवराज सरकार भी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) व राहत बढ़ाने जा रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने भोपाल में शुक्रवार को कहा कि शिवराज सरकार कर्मचारी हितैषी है। दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी। इंदौर में 5 करोड़ के सांप बरामद एक करोड़ का एक सांप! सुनने में भले ही अटपटा लगे] लेकिन यह सही है। इंदौर STF ने 4 तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से 5 दोमुहां सांप (रेड सैंड बोआ) जब्त किए हैं। तस्कर रेड सैंड बोआ को देवास से इंदौर बेचने आ रहे थे। बताया जाता है कि इनका उपयोग कैंसर और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा बनाने में किया जाता है। कई लोग तांत्रिक क्रिया में भी इसका इस्तेमाल करते हैं। MP में कोरोना विस्फोट MP में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीते 24 घंटे में 36 नए केस सामने आए हैं। इनमें अकेले इंदौर के 32 केस शामिल हैं। इंदौर जिले के महू कैंट एरिया में 30 और शहर में 2 संक्रमित मिले हैं। महू में मिलने वाले सभी संक्रमित सैनिक बताए जा रहे हैं और बाहर से ट्रेनिंग लेकर लौटे थे। वहीं, भोपाल में 3 और बालाघाट में 1 संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना से 1 मौत भी हुई है। अब मध्यप्रदेश में 121 एक्टिव केस हो गए हैं। मिहिर भोज की जाति पर भिड़े राजपूत और गुर्जर समाज मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में सम्राट मिहिर भोज की जाति पर दो जातियों में शुरू हुआ विवाद अब हिंसक होता जा रहा है। इसकी आंच अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। ग्वालियर चंबल संभाग में बीते एक-दो दिन में कुछ हिंसक घटनाएं भी हुई हैं। सम्राट की जाति पर राजपूत क्षत्रिय और गुर्जर समाज दोनों ही अपना-अपना दावा कर रहे हैं। दोनों जातियां उग्र प्रदर्शन से पीछे नहीं हट रही हैं। ग्वालियर में कई बार दोनों गुट भिड़ चुके हैं। गुरुवार रात मुरैना में भी हिंसक घटनाएं हुईं। सवा लाख रुपए में एक साल तक फ्री महाकाल दर्शन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बड़ी खबर है. यहां महाकालेश्वर मंदिर के वीआईपी गेट के फ्री पास की फीस बढ़ा दी गई है. पहले यह पास 1 लाख में बनता था, लेकिन अब इसमें 25 हजार का इजाफा कर दिया है. जो भी श्रद्धालु सवा लाख या उससे अधिक देगा, उसे एक साल तक महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी गेट से फ्री प्रवेश मिलेगा दो दिन में लागू होने वाली है नई ड्रोन पॉलिसी आने वाले दो दिन में पूरे देश में नई ड्रोन पॉलिसी लागू होगी। किसी ने सपना नहीं देखा था कि इतनी विस्तृत ड्रोन पॉलिसी को लागू की जा रही है। नैनो और मध्यम ड्रोन के लिए कोई स्वीकृति नहीं लेनी होगी। आने वाले दो दिन में पूरे देश के लिए ड्रोन के लिए एयर स्पेस खुलेगा। इसके लिए जो पॉलिसी बनी है, उसके अनुसार लाल रेखांकित क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं। यह जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। MP में फिर तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सिस्टम एक्टिव हो गया है। शुक्रवार दोपहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मंदसौर और सागर समेत कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। भोपाल में 20 मिनट, तो इंदौर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 11 जिलों में बारिश हुई। इनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी बरसा।