Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Sep-2021

अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव उत्तराखंड के एप्पल को मिलेगी नई पहचान 1 उत्तराखंड के सेबों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए देहरादून में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का आयोजन रेंजर कालेज ग्राउंड में किया जा रहा है, सीएम धामी इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे, 24 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए उद्यान विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। महोत्सव में अदानी ग्रुप समेत टर्की, नाइजीरिया समेत कई देशों की कंपनियां भी महोत्सव में भाग लेंगी। इससे उत्तराखंड सेेब को मार्केटिंग के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के सेब को नई पहचान मिल सके है... 2 उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है, इसी के तहत सोशल मीडिया को भी भारतीय जनता पार्टी लगातार मजबूत कर रही है, आज इसी के तहत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन देहरादून में किया गया... मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यशाला का द्वीप जलाकर शुभारंभ किया ... इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है ...पार्टी का पक्ष सही तरह से जनता के बीच में जाएं इसको देखते हुए कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसमे सोशल मीडिया के प्रभारियों को प्रशिक्षण किया जा रहा है 3 चमोली- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सेलंग के झड़कुला के निकट रात को बोल्डर आने से बाधित हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों के कतारें लगनी शुरू हो गयी । राजमार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही ठप है... स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल पहुच रहे है 4 पीएमओ कार्यालय से तीन सदस्यीय टीम ने केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व प्रशासन से कार्यों की जानकारी भी मांगी। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत होने पर कार्यों का भी जायजा लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे, पीएमओ कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल व उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। डीएम मनुज गोयल ने हेलीपैड पर तीनों अधिकारियों की अगवानी की। अधिकारियों ने धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। भाष्कर खुल्बे ने कहा कि स्थानीय जनता की सामूहिक भागीदारी से ही बद्रीनाथ धाम में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान के कार्य शीघ्र शुरू होंगें। 5 रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में कुछ युवकों ने लाठी डंडे और सरियों से एक युवक के साथ मारपीट कर डाली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 6 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में जुट गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने देहरादून में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द घूमने वालों को छोड़कर कांग्रेस के लगभग सभी नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, क्योंकि बीजेपी में अब जगह है। वहीं, गणेश गोदियाल ने कहा कि 15 दिन का समय दीजिए और हम बताएंगे कि किसके यहां हाउसफुल का बोर्ड लगेगा ... किसके यहां खाली हो रहा है। 7 2022 की चुनावी तैयारियों में जुटी उत्तराखण्ड कांग्रेस अब बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करेगी साथ ही कांग्रेस ने एक नई यात्रा की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। जिसका नारा होगा मेरा बूथदृसबसे मजबूत। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि विधानसभावार चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा में आम आदमी की भागीदारी अच्छी रही है। इसको देखते हुए कांग्रेस नये कार्यक्रमों की तैयारी कर रही है।