1) शिल्पा बोली यदि आपके पास प्रतिभा , तो मंच आपका सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो India’s got talent का पहला प्रोमो हाज़िर है! सोनी टीवी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इसका एक प्रोमो साझा किया है , प्रोमो में शिल्पा शैट्टी कह रही हैं कि देश प्रतिभाओं से भरा है और दर्शकों को शो में भाग लेने के लिए सोनी लीव ऐप डाउनलोड करने के लिए इनवाईट कर रही है ।शिल्पा ने पोस्ट को कैप्शन दिया “भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा टैलेंट शो और विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं के लिए मंच वापस आ गया है! यदि आपके पास प्रतिभा है, तो मंच आपका है। ऑडिशन जल्द ही शुरू! (2 ) रानी मुखर्जी की - मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी अगली फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। एक महीने तक शूटिंग करने के बाद निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एस्टोनिया शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी है। सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए Rani Mukherjee और पूरे क्रू ने सभी के साथ बायो बबल में आवश्यक सावधानियां का पालन करते हुए शूटिंग पूरी की है। (3 ) भोजपुरी से टीवी सीरियल और अब वेब सीरीज तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्लू कलर की बिकिनी में पूल में डांस मूव्स दिखा रही हैं. . फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. (4 ) डायरेक्टर अनिल शर्मा 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर के पार्ट-2 की तैयारी कर रहे हैं। फर्स्ट पार्ट की तरह इस फिल्म में भी सनी देओल, अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इनके अलावा फिल्म में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। उत्कर्ष ने फिल्म जीनियस से बॉलीवुड में एंट्री की थी वे फिल्म में अमीषा और सनी देओल के बेटे का किरदार निभाएंगे। (5 ) मुंबई में बॉलीवुड ड्रग्स केस में गिरफ्तार टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को 50 हजार के मुचलके पर स्थानीय कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। अपने आदेश में अदालत ने कहा है कि वे अनुमति के बिना शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं