Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Sep-2021

(1 ) मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू इंदौर में आज शुक्रवार की सुबह जब कई लोग सोकर भी नहीं उठे तब शहर के कनाड़िया रोड पर रिवाज और प्रेमबंधन नाम के दो गार्डन प्रशासन ने ध्वस्त कर दिए , इसके साथ ही इन गार्डन मालिकों के परिवार के दो-तीन मकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया , यह सभी निर्माण अवैध तरीके से किए गए थे , गार्डन युनूस पटेल और उसके परिवार के बताए जा रहे हैं। इंदौर प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने अपनी संयुक्त कार्रवाई के लिए गुरुवार रात में ही तैयारी कर ली थी। (2 ) सीएम शिवराज ने कहा था गुंडों की संप्पति तोड़ो हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अवैध निर्माण कर संपत्ति बनाने वालों, अपराधियों और विभिन्न तरह के माफिया के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी , सीएम शिवराज ने कहा था की अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उनकी संपत्ति को नेस्तनाबूद कर दिया जाए।सीएम ने इंदौर सहित प्रदेश में एन्टी माफिया अभियान शुरू करने के निर्देश भी जारी किये थे (3 ) इंदौर के पास महू में कोरोना विस्फोट इंदौर के महू कैंट एरिया में कोरोना संक्रमण के बडे मामले सामने आये है , यहां के मिलिट्री हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट में 30 सैनिक कोरोना से संक्रमित पाए गए है , महू कैंट एरिया में एक दिन पहले पांच मरीज सामने आए थे। बताया जा रहा है कि जो सैनिक पॉजिटिव आए हैं, वे बाहर से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। (4 ) भोपाल में वल्लभवन के पास हेलीपैड बनेगा भोपाल में वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे खाली पड़ी लगभग 10 एकड़ जमीन पर हेलीपैड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वीआईपी यहां से सीधे हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। हेलीपैड निर्माण के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। (5 ) खंडवा जेल ब्रेक के आरोपी जमानत पर जेल से बाहर सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के चार कथित कार्यकर्ताओं को जमानत दे दी। महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी चारों आरोपियो पर 2013 में मध्य प्रदेश के खंडवा में जेल ब्रेक कर फरार होने वाले सिमी के आतंकियों को पनाह देने का आरोप है। खंडवा जेल ब्रेक मामला अक्टूबर-2013 में हुआ था। (6 ) सुधर जाओ वरना बदल दिए जाओगे - भूपेंद्र सिंह तीन महीने में अपने नगरीय निकायों की रैकिंग और माहौल में सुधार न लाने वाले आयुक्त और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी बदल दिए जाएंगे। ये बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में 'स्वच्छता की बुनियाद" अभियान के तहत आयोजित नगरीय निकायों के सम्मान समारोह में कही | (7 ) उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के मकान तोड़े उज्जैन में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां के महाकाल थाना क्षेत्र के मुल्लापुरा में रहने वाले बदमाश शहंशाह का मकान तोड़ा गया। इसके अलावा नीलगंगा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा में रहने वाले बदमाश सन्नी का अवैध मकान भी प्रशासन ने तोड़ा| (8 ) उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ग्वालियर आएंगे उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पत्नी एम. ऊषा के साथ 12 अक्टूबर को छह घंटे के दौरे पर ग्वालियर आएंगे। नायडू का दौरा कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। उप राष्ट्रपति आईटीएम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने सुबह आएंगे और शाम को वापस चले जाएंगे। (9 ) मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से गोवंश पर सवाल किया मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शिवराज सरकार से पूछा है कि प्रदेश के शहरों की सड़कों पर निराश्रित भटकने वाले मवेशियों व गोवंश के संरक्षण तथा गोशालाओं की स्थापना के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। (10 ) होशंगाबाद का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी 1 अक्टूबर से खुलेगा वर्षाकाल में तीन महीने तक बंद रहे प्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र 1 अक्टूबर से खोल दिए जाएंगे। पर्यटक यहां पर जंगल सफारी कर सकेंगे व प्राकृतिक सौंदर्य देख सकेंगे। होशंगाबाद का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी पर्यटकों के आगमन की तैयारी कर रहा है।