Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Sep-2021

बेंगलुरु में धमाका, 3 लोगों की मौत बेंगलुरु के चामराजपेट में ट्रांसपोर्ट कंपनी की गोदाम में धमाके के बाद तीन लोग मारे गए, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। विस्फोट का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस को घटनास्थल से पटाखे मिले हैं, आगे की जांच जारी है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया है। इलाके की तलाशी ली जाएगी। अमेरिका पहुंचे मोदी, एयरपोर्ट पर प्रवासियों ने स्वागत किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर गए हैं। वे भारतीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे भारत से रवाना हुए और सुबह 3.30 बजे अमेरिका उतरे। वॉशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा- वॉशिंगटन में गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं। साड़ी पहनने पर नहीं मिली रेस्तरां में एंट्री दिल्ली के एक रेस्तरां ने महिला को इसलिए एंट्री नहीं दी, क्योंकि वह साड़ी पहनकर आई थी। यह मामला डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा स्थित एक रेस्तरां का है। घटना को लेकर महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। रेस्तरां से इस घटना पर जवाब मांगा है। सोनीपत में स्कूल की छत गिरी, बच्चों समेत 35 घायल सोनीपत की गन्नौर तहसील के बाय गांव में जीवानंद मॉडल पब्लिक स्कूल की छत गिर गई। हादसे में तीसरी, चौथी कक्षा के बच्चे, टीचर और छत पर मिट्टी डाल रहे मजदूर दब गए। चीख पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों समेत 35 लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। ऑटो ड्राइवर ने जज को जानबूझकर टक्कर मारी धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में CBI ने बड़ा दावा किया है। जांच एजेंसी ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया कि ऑटो ड्राइवर ने जानबूझकर जज को टक्कर मारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, CBI ने CCTV फुटेज और घटना स्थल की जांच की। साथ ही इस घटना का रीक्रिएशन भी किया गया। टीवी इंडस्ट्री में तख्तापलट! जी और सोनी टीवी आपस में मर्ज हो रहे हैं। ये भारतीय टीवी मनोरंजन उद्योग में बड़ा बदलाव है। अभी तक 60 चैनल्स के साथ स्टार नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा टीवी नेटवर्क है। अब सोनी और जी के साथ मिलने से 75 चैनल्स के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क बन रहा है। हालांकि टीवी उद्योग में असली रेस TRP की है, जहां अब भी स्टार और कलर्स इन दोनों से बहुत आगे हैं। देश में कोविड एक्टिव केस 187 दिन में सबसे कम कोरोना के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है। शेयर बाजार में शानदार तेजी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार शानदार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 59,358 पर निफ्टी 17,670 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 430 पॉइंट चढ़कर 59,360 पर और निफ्टी 140 पॉइंट चढ़कर 17,690 पर कारोबार कर रहा है।