MP में 95 साल की ड्राइवर दादी देवास से करीब 7 किलोमीटर दूर बिलावली गांव में 95 साल की रेशम बाई इस तरह कार दौड़ाती हैं कि जैसे कोई अनुभवी ड्राइवर गाड़ी चलाता है। इस उम्र में उन्होंने पोती को कार चलाते देख महज 3 माह में ड्राइविंग सीख ली। आमतौर पर युवा ही दोपहिया-चार पहिया वाहन दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में दादी की ड्राइविंग देखने लायक है। सीएम ने किसानों को किया लाभांवित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-कल्याण और सुराज अभियान में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत बीज ग्रामों का वर्चुअल शुभारंभ किया... इससे लाखों किसान लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री चौहान किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरण के साथ कृषि अधोसंरचना निधि में राशि का वितरण और किसान उत्पादक संगठनों को सहायता प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, यू-ट्यूब, फेसबुक लाइव और वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो में साथ आए नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindi) ने चंबल का दौरा किया. इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) भी साथ दिखे. सिंधिया के ग्वालियर अंचल में रोड शो पर तोमर ने कहा कि ‘कोई पावर सेंटर नहीं है. भारतीय जनता का कार्यालय ही पावर सेंटर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भीड़ के बीच अपना मास्क उतारकर पूर्व MP को पहनाया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनके कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने का है. सिंधिया ने अपना पहना पहनाया मास्क निकालकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा को पहना दिया. मिश्रा उनसे मिलने आए थे लेकिन मास्क नहीं पहने थे. ये देखकर सिंधिया ने अपना यूज किया हुआ मास्क उतारा और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही अनूप मिश्रा को पहना दिया. MP में 89 लाख को नहीं लगा पहला डोज मध्यप्रदेश में अभी भी 89 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई है। इसके लिए सरकार 27 सितंबर को फिर वैक्सीनेशन महाभियान चलाएगी। सरकार ने सितंबर अंत तक सभी को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश में अब तक 4.59 करोड़ लोगों को पहला डोज लगा है। वहीं, पात्र आबादी 5.49 करोड़ है। इसके अनुसार अब रोजाना 11.13 लाख टीके लगाने पर ही पहले डोज का टारगेट पूरा हो सकता है। ट्यूटर ने छात्रा से कोचिंग में रेप किया होशंगाबाद में कोचिंग सेंटर में 11वीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। यहां 55 साल का कोचिंग संचालक 17 साल की छात्रा से 9 महीने से रेप कर रहा था। आरोपी ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो और उसे ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी बुधवार को स्कूल जा रही छात्रा को जबरन कोचिंग सेंटर ले गया और रेप किया। फिर छात्रा स्कूल पहुंची, जहां उसके पेट में दर्द हुआ तो रोने लगी और पूरा मामला सामने आ गया। मध्य प्रदेश में सुस्ता पड़ा मानसून बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ने के बाद कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में यह सिस्टम छत्तीसगढ़ और उसके आसपास सक्रिय है। राजस्थान पर भी एक चक्रवात मौजूद है। इसके अतिरिक्त मानसून ट्रफ भी अभी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। गुरुवार को भोपाल में सुबह से आंशिक बादल बने हुए हैं।