सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया तोहफा 1 आयुष्मान भारत योजना की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित श्आरोग्य मंथन-3श् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आयुष्मान योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आइएसबीटी के समीप एक होटल में आयुष्मान भारत आरोग्य मंथन-3 का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार इस तरह की योजना लाई गई है। सीएम ने कहा कि कुछ अस्पतालों ने समय पर भुगतान न होने की बात रखी है। उन्होंने कहा कि सात दिन में सभी अस्पतालों का भुगतान किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने पर अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, महापौर सुनील उनियाल गामा, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कै अध्यक्ष डीके कोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणेंद्र चौहान समेत तमाम सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 2 किसी भी समाज को जोड़ने में उस समाज के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है यह बात पूर्व गृह मंत्री और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोधकांत सहाय ने कही । वह आज देहरादून स्थित एक स्कूल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे । कार्यक्रम में आज अखिल भारतीय कायस्थ रिसर्च सेंटर,कायस्थ बैंक ,कायस्थ चेम्बर आफ कामर्स के स्थापना पर सहमति बनी । 3 विभिन्न मांगों को लेकर चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत उत्तराखण्ड सचिवालय संघ ने सचिवालय में धरना दिया। संघ के इस चरणबद्ध आन्दोलन के तहत सचिवालय संघ की कार्यकारिणी और समस्त संवर्गीय संघों के पदाधिकारी शामिल हुए। सचिवालय परिसर के भीतर मुख्य गेट पर अपनी मांगो के समर्थन मे धरना देकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 4 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दावा किया है कि उत्तराखंड की राजनीति में अगले 15 दिनों में कुछ बड़ा हो सकता है। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम सबको कांग्रेस में शामिल करें। हम अपने पार्टी के नेताओं का हित देख कर ही आगे की रणनीति तय करेंगे, क्योंकि हमारे पार्टी के नेता 5 साल से बीजेपी के खिलाफ काम कर रहे हैं और स्थानीय जनता के सुख दुख में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में उनका हित प्रभावित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 5 रुड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता कथित पाकिस्तानी नागरिक आबिद को आखिरकार लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के गुप्तचरो ने ढूंढ निकाला है ...असल में 2010 में आबिद को बीएसएम तिराहा रुड़की से पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा था उस पर आरोप था कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा है आज 14 साल की सजा का फैसला आते ही पुलिस आबिद को लेने पहुंची तो आबिद अपने बताए पते पर नहीं था उसके बाद खुफिया इंटेलिजेंस सक्रिय हुआ और आबिद की तलाश की गई ...देर शाम आबिद को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ कर गंगनहर पुलिस के हवाले कर दिया ...