राज्य
सीहोर जिले में भी किसान सोयाबीन की फसलें खराब होने से परेशान है , यहां के किसी गांव में किसान महिलाएं गीत गाकर अपनी खराब फसल का दुखड़ा रो रही है तो गांव में किसान ढोलक पेटी लेकर खराब सोयाबीन की फसल में बैठकर गीत गाकर अपना दुखड़ा सबको सूना रहे है , देश में किसानो के विरोध का यह अपनी तरह का अनूठा मामला हैं