(1 ) क्या राज्यपाल बनना चाहती है उमा भारती ? सक्रिय राजनीति से रिटायर हो चुकी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले कुछ दिनों से राजनीति में अचानक सक्रिय हो गई हैं। एक के बाद एक ताबड़तोड़ बयान जारी कर उमा ने सभी को चौका दिया , भाजपा के सूत्र बताते है उमा भारती पार्टी के बड़े नेताओं पर दबाव बना कर किसी राज्य का राज्यपाल बना चाहती है | (2) आगे भी जारी रह सकती है उमा की बयानबाजी ! भाजपा के सूत्रों का कहना है कि भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव के बाद से ही उमा भारती अपने लिए किसी बड़े सिंहासन की तलाश कर रही हैं। संगठन के सूत्रों के मुताबिक़ उमा भारती केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। पहले वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं। अब जब तक उमा की मनोकामना पूरी नहीं हो जाती तब तक वो अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए सिरदर्द बनी रहेंगी। (3 ) एमपी के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुलेंगे MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। कान्हा नेशनल पार्क , बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं। ये नेशनल पार्क 3 महीने से बंद है | (4 ) मुख्यमंत्री शिवराज का आज दिल्ली दौरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। नड्डा से मुख्यमंत्री की दो माह में दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों नेताओं की पिछले माह 1 अगस्त को मुलाकात हुई थी। (5 ) मध्यप्रदेश में नौ लाख खसरों में दर्ज ही नहीं भूमि मालिक कौन ? मध्य प्रदेश में लगभग नौ लाख खसरे ऐसे हैं, जिनमें यह दर्ज ही नहीं है कि भूमि का मालिक कौन हैं। भूमि सरकारी है या फिर निजी। इसी तरह कई गांव के नक्शे और खसरे में भूखंडों की संख्या में काफी अंतर है। राजस्व रिकार्ड में इस तरह की गड़बड़ियों को सरकार अब अभियान चलाकर ठीक करेगी। राजस्व विभाग प्रदेश में भू-अभिलेखों का संधारण भूलेख पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। (6 ) आरएसएस चीफ मोहन भागवत का इंदौर दौरा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर इंदौर में है , भागवत ने अपने दौरे में यहां कुछ युवा उद्योगपतियों से मुलाकात की, जिन्होंने स्टार्टअप के जरिए सफलता पाई है , भागवत ने उनसे पूछा कि उन्हें यह आयडिया कैसे मिला और उनसे उनकी सफलता की कहानियां सुनी। (7 ) इंदौर में नकली घी और चायपत्ती बरामद इंदौर क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग ने यहां के भवरकुआं थाना स्थित नकली घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई की , यहां पर 4200 अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती भी बरामद हुई है। ( 8 ) इंदौर-दुबई फ्लाइट का टिकट पांच गुना महंगा हुआ क सितंबर से शुरू हुई इंदौर-दुबई फ्लाइट के टिकट 5 गुना महंगे हो गए हैं। बिजनेस क्लास का एक तरफ का टिकट 60 हजार के पार हो गया है। यह टिकट 45 हजार रुपए का था । वहीं 8 से 9 हजार वाला इकोनॉमी क्लास का टिकट अब 43 हजार के पास पहुंच गया है। एयर इंडिया की इंदौर-दुबई फ्लाइट सप्ताह में एक दिन यानी महीने में चार दिन चलती है (9 ) केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया आज पहली बार ग्वालियर में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से अपने तीन दिवसीय प्रवास के लिए दिल्ली से ग्वालियर आ रहे हैं। वह आज दोपहर ग्वालियर के निरावली तिराहे से विशेष रथ में सवार होकर शहर में प्रवेश करेंगे। केंद्र सरकार में दायित्व संभालने के बाद सिंधिया पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। (10 ) सिवनी मालवा में मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी लाइन अटैच गणेश विसर्जन के दौरान सिवनीमालवा नगर पालिका के कर्मचारी संतोष बाथव के साथ अभद्रता कर मारपीट करने के मामले में एक पुलिसकर्मी को होशंगाबाद पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। ननगर पालिका कर्मियों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की थी।