MP में जल्द निकलेगी 1 लाख नौकरियां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को खंडवा जिले के पंधाना पहुंचे। यहां पंधाना में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने सीएम का जोरदार स्वागत किया, तो वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जल्द ही खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरु की जाएगी। इसके जरिये मध्य प्रदेश के एक लाख बेरोजगार लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने पंधाना तहसील में खंडवा जिले समेत प्रदेश की 103 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण भी किया। ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट , मिलेगा शहीद का दर्जा रायपुर से बैतूल जिले के पाढर पुलिस चौकी लौट रही चार सदस्यीय पुलिस टीम मंगलवार की अलसुबह करीब तीन बजे हादसे का शिकार हो गई। टीम की कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार पाढर चौकी के प्रभारी एसआई विनोद पिता शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टीम में शामिल आरक्षक दिलीप तांडेकर, नवीन रघुवंशी और अरूण को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मुताबिक दिवंगत यादव को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। मरणोपरांत दिए जाने वाले मेरिटोरियस सम्मान के लिए उनका नाम भेजा जाएगा। साइबर क्राइम समिट का गृह मंत्री ने किया शुभारंभ मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के सायबर क्राइम और आईटी अपराधों की विवेचना एवं रोकथाम के लिये कौशल उन्नयन की 10 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय समिट का मंगलवार को वर्चुअल शुभारंभ किया। अन्तर्राष्ट्रीय समिट का शुभारंभ करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि देश-काल और परिस्थितियों अनुसार अपराध करने के तौर-तरीकों में बदलावा आया है। आईटी का उपयोग कर किये जाने वाले अपराध, सायबर अपराध बढ़ने और इनसे निपटने के पुख्ता तौर-तरीकों की आवश्यकता निरंतर महसूस की जा रही है। छेड़छाड़ के आरोपी की लातघूंसो से पिटाई छिंदवाड़ा में छेड़छाड़ के आरोपी के सरेआम लड़की के परिवार वालों ने सजा दी। पेशी पर आए युवक को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पिटाई करने वाले भाग निकले। युवक भी वहां से चला गया। घटना सोमवार शाम को चौरई नगर के बस स्टैंड की है। ब्यूरोक्रेसी वाले बयान पर उमा भारती का यू-टर्न भाजपा की सीनियर नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए विवादित बयान पर यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि मैं आगे से अपनी भाषा सुधार लूंगी। उन्होंने दिग्विजय को भी ऐसा करने की सलाह देकर कहा है कि आप भी ऐसा कर सकें तो कर लें। 1 लाख रुपए घूस लेते पकड़े गए CMO और अकाउंटेंट दमोह के तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में लोकायुक्त ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए CMO और उसके अकाउंटेंट को रंगे हाथों पकड़ लिया। CMO प्रकाश पाठक और अकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव ठेकेदार से 30 लाख के बिल के बदले एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। दोनों को नगर पंचायत के दफ्तर से गिरफ्तार किया गया है। भोपाल से होकर जाने वाली 14 गाड़ियां निरस्त भोपाल होकर आने-जाने वाली 14 ट्रेन को निरस्त किया गया है। डीआरएम ऑफिस के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य चौंराह-पोखरयां-मलासा स्टेशनों पर किया जा रहा है। करीब 19.10 किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम होना है। MP में 24 घंटे में कोरोना के 8 नए केस MP में 24 घंटे में कोरोना के 8 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में 3, जबलपुर में 2 और इंदौर-निवाड़ी में 1-1 केस शामिल हैं। पिछले 7 दिन में 47 नए पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। भोपाल में पिछले 5 दिन से कोई संक्रमित नहीं मिल रहा था, लेकिन अब एक साथ 3 आए हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी टेस्ट करवा रहा है। ताकि संक्रमण फैले नहीं। निवाड़ी में कई दिन बाद संक्रमित मिला है।