Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Sep-2021

सीएम ने की समभारिक उत्सव की शुरुआत 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दो दिवसीय समभारिक उत्सव की शुरुआत की साथ ही इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी के साथ औद्योगिक विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में निवेश का बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति लाने का विचार मंथन कर रही है। नई उद्योग नीति इस तरह से होगी जिससे प्रदेश में उद्योग का विकास हो सके। युवाओं को रोजगार मिल सके । प्रदेश में उद्योग का बढ़ावा मिले। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार नई उद्योग नीति प्लान तैयार कर रही है। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में दो दिवसीय उत्सव चल रहा है इस उत्सव में उद्योग के विकास रोजगार निवेश के साथ नई बाजार पर विचार मंथन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कारोबारी भी शामिल है । 2 राजधानी देहरादून के नानकसर गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माथा टेका । इस मौके पर भारी संख्या में सिख समाज के लोग भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश की खुशहाली समृद्धि के लिए उन्होंने यहां पर प्रार्थना की है। उनका कहना है कि प्रदेश में अमन शांति कायम रहे । भाईचारा बना रहे। इसके उन्होंने इसके लिए प्रार्थना की है । 3 पौड़ी में जिले में भी आज से सभी प्राइमरी स्कूलों को कोरोना रोकथाम पर बनी सरकार की कडी गाईडलाईन पर बनाई गई व्ययवस्थाओ के बीच आज से खोल दिया गया है स्कूल पहुंच रहे छात्र -छात्राओं को मास्क पहनकर ही विद्यालयों प्रवेश दिया जा रहा है वहीं कोरोना से बचने के लिये थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाईजेशन और सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ख्याल रखने के साथ हीे सीटिंग अरैंजमैंट की व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया गया है जबकि स्कूल खुलने से पहले स्कूल सैनेटाईज भी किया गया हैश् 4 दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी की आत्महत्या नही यह हत्या लग रही है। मैं महंत गिरी जो को व्यक्तिगत रूप से जनता था उनकी आत्महत्या से मुझे गहरा दुःख पहुचा है। मैं सरकार से मांग करता हु की वह पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाएं 5 लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से मार्ग 1 घंटे बाधित रहा जिससे लगभग ३ किलोमीटर लंबा जाम लग गया मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईहालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गलोगी पावर हाउस के निकट जेसीबी मशीन लगाई गई है जिससे लगातार मार्ग की सफाई की जा रही है