मध्यप्रदेश के एक राज्यसभा सीट के लिए BJP के प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज भोपाल में अपना नामांकन दाखिल किया , मुरुगन तमिलनाडु के प्रमुख BJP लीडरों में से एक हैं। विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करने के पहले मुरुगन भोपाल में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे , यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनकी आगवानी की , यहां भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे | यहां से वे अपना नामांकन भरने विधानसभा पहुंचे | गौरतलब है की राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना 15 सितंबर को जारी की गई थी। इसके बाद BJP-कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार उतारने की कवायद शुरू हो गई थी। हालांकि, कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था , क्योंकि विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से यह सीट बीजेपी के खाते में ही जाएगी। पहले भी यह सीट बीजेपी के पास ही थी। केंद्रीय मंत्री रहे थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी।