(1 ) आरएसएस चीफ मोहन भागवत इंदौर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपने दो दिनी दौरे पर आज सुबह उदयपुर ट्रेन से इंदौर पहुंचे। भागवत इंदौर में संघ कार्यालय अर्चना कार्यालय में ठहरने के बाद बंगाली चौराहा स्थित चमेली पार्क में विनोद गोयल से मिलने उनके घर पहुंचे। सुबह से अभी तक कई लोग मोहन भागवत से मिल पाए हैं। (2 ) आज दुसरी बार युवा उद्योगपतियों से मिलेंगे भागवत इंदौर में कोरोना प्रोटोकाल के कारण मोहन भागवत का कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है। आज भागवत उन युवा उद्यमियों से बातचीत करेंगे, जिनसे वे पांच वर्ष पहले मिले थे। वही कल बुधवार को वे शिक्षा नीति को लेकर इंदौर में शिक्षाविदों से चर्चा कर सकते हैं। (3 ) एमपी के पन्ना में आज हीरों की नीलामी मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से मिले कुल 139 नग हीरों की आज से निलामी . पन्ना के कलेक्ट्रेट सभागार में हीरों की निलामी आयोजित किया जाएगा. निलामी तबतक जारी रहेगा जबतक सभी हीरा नीलाम न हो जाएं. इस निलामी में उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे रखे जाएंगे. (4 ) क्या अजय सिंह राहुल का मन कांग्रेस से भर गया ? मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गयी है , इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल में मुलाकात की , यह खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारे में आई तो हलचल तेज हो गई। कयास लगाए जाने लगे कि क्या अजय सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं? (5 ) एमपी में आज ग्यारह जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल, आलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम व उज्जैन जिले शामिल हैं। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। (6 ) केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उमा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी के अल्टीमेटम पर मचे बवाल के बाद अब केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके समर्थन में आ गए हैं. इंदौर में तोमर ने शराबबंदी की वकालत करते हुए कहा इसके लिए सामाजिक और आध्यात्मिक अभियान चलाने की जरूरत है (7 ) इंदौर में फर्जी पत्रकारों पर केस दर्ज इंदौर में निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली फर्जी एडवाइजरी फर्म से फर्जी पत्रकार छापा मारकर दो लाख ले गए। विजय नगर थाना पुलिस ने फार्म के संचालक कुलदीप चंदेल के भाई चंदन की शिकायत पर छापा मारने वाले फर्जी पत्रकार नवीन तिवारी, प्रफुल्ल और अन्य के विरुद्ध अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। (8 ) जबलपुर में आज से सभी सरकारी कार्यालयों में जनसुनवाई जबलपुर के सभी सरकारी कार्यालयों में आज से जनसुनवाई शुरू हो जाएगी। कोरोना चलते पिछले कई महीनों यह जनसुनवाई बंद थी। (9 ) पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा मुरैना में हुंकार भरेंगे एमपी के मुरैना में कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी व स्थानीय मुद्दों को लेकर 21 सितंबर को पुराने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा व लाखन सिंह भी शामिल होंगे | (10 ) दिगंबर जैन समाज ने किया क्षमावाणी का आयोजन इंदौर में दिगंबर जैन समाज ने सोमवार को अलग-अलग जैन मंदिरों में क्षमावाणी का पर्व मनाया। नेमी नगर जैन कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में शाम को क्षमावाणी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। जिन्होंने एक-दूसरे से मिलकर क्षमा मांगी।