Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Sep-2021

MP: रैली के बीच में युवक की पिटाई, Video Viral Rewa में एक बार फिर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। मामला चोरहटा इलाके का है। यहां जब कांग्रेस की रैली निकल रही थी, तब रोड पर तीन लड़के एक युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। रैली में शामिल एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद चोरहटा थाना आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आस्था का अपमान Indore के धार रोड पर गिट्‌टी खदान में नगर निगम कर्मचारियों ने आस्था का अपमान किया है। सोमवार को यहां पर निगम अफसरों की मौजूदगी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था। जैसे ही अधिकारी वहां से हटे तो कर्मियों ने ट्रक और जेसीबी के अंदर से ही तालाब में मूर्तियों को फेंकना शुरू कर दिया गया। इसका वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने पहले इसे इंदौर का होने से इनकार कर दिया। फिर बाद में इसकी पृष्टि की। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM की हिदायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के मैदानी अफसरों को सख्त हिदायत दी है। शिवराज ने सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कहा- जिन अफसरों ने PM आवास योजना में पैसे लिए हैं, उन्हें छोड़ूंगा नहीं। हाल ही में रैगांव में जनदर्शन यात्रा के दौरान मुझे शिकायत मिली थी। मैंने जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। अब उन पर जांच भी बैठा दी है। उमा भारती के बिगड़े बोल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे ब्यूरोक्रेसी को लेकर विवादास्पद बयान दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है। यह कौम तो हमारी चप्पलें उठाने वाली होती है। ब्यूरोक्रेसी नेताओं को घुमाती है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं मध्यप्रदेश की CM और केंद्र में मंत्री रही हूं। ब्यूरोक्रेट वही फाइल लेकर आते हैं, जो उन्हें बता दिया जाता है कि इसमें करना क्या है?’ रतलाम में बारिश से बर्बादी रतलाम में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश का पानी तो उतर गया है, लेकिन आफ़त की बारिश अपने निशान पीछे छोड़ गई है। शहर में करीब 20 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना ईश्वर नगर क्षेत्र के लोगों को करना पड़ा। सीधी में बिजली गिरने से बच्चे की मौत सीधी जिले के धनहा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलसे बच्चे की सोमवार को मौत हो गई। बच्चे मवेशी लेकर खेत गया था। जहां रविवार को बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में बच्चा आ गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर में उसे रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था। खंडवा में भारी बारिश के बीच हादसा खंडवा में सोमवार शाम 4 बजे से अचानक तेज बारिश होने लगी। तेज बारिश के चलते शहर की सड़कें जलमग्न हुई तो तीन पुलिया में बहाव आ गया। पुलिया से निकल रहे बाइक सवार चाचा ससुर और दामाद पानी में बह गए। बाइक पुलिया की रेलिंग में जा फंसी।