राज्य
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी स्थित मानस भवन पहुंचे । उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे । इस दौरान सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दिव्यांग जनों को साइकिल भेंट की । गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह और समर्पण के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा 17 सितंबर से लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस दौरान सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की और दिव्यांग जनों को कई सौगातें भी देने की घोषणा की ।