राज्य
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल रविवार को शौर्य स्मारक पहुंचे । जहां उन्होंने सशस्त्र सीमा बल भोपाल एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की । एकेडमी की ओर से आजादी के 75 पर महोत्सव के तहत साइकिल रैली निकाली जा रही है । इस रैली को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह साइकिल रैली भोपाल से शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट स्थित दिल्ली में जाकर समाप्त होगी । इस साइकिल रैली में 30 जवान शामिल हैं । जो राजधानी भोपाल से विभिन्न मार्गो से होते हुए 900 किलोमीटर का सफर तय कर 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आजादी का महत्व बताया ।