(1 ) भोपाल के प्राइवेट स्कूलों में नहीं लगी पांचवीं तक की कक्षाएं मध्यप्रदेश में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं आज से पेरेंट्स से अनुमति शुरू हो गईं। पहले दिन भोपाल में अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाएं नहीं लगीं। प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों के सहमति पत्र लिए जा रहे हैं। इसकी वजह से कक्षाएं शुरू नहीं हुईं।गाइडलाइन के अनुसार पहले दिन 50% क्षमता के साथ क्लास लगनी थी। (2 ) मध्यप्रदेश में स्कूल खुलने का आज तीसरा चरण एमपी में बच्चो के स्कूल तीन चरणों में खोले गए , पहले चरण में 26 जुलाई से छात्रों के लिए क्लास खोले गए थे। सबसे पहले 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू हुईं। फिर दूसरे चरण में 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस खोलने का निर्णय लिया गया था। और फिर तीसरे चरण में आज से पहली से पांचवीं तक के क्लास खोलने के निर्देश दिए गए थे | (3 ) आज अधिकारीयों की क्लास लेंगे मुख्यमंत्री शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ कॉन्फ्रेंस करेंगे। करीब 5 महीने बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सुशासन और सुराज अभियान पर बात करेंगे। इसके साथ ही माफिया के खिलाफ एक्शन और कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। (4 ) सीएम शिवराज ने की राज्यपाल पटेल से मुलाक़ात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और सुराज अभियान सहित अन्य मुद्दों की जानकारी दी। जानकार इस मुलाक़ात को राजनीति से जोड़कर देख रहे है | (5 ) कल नामांकन दाखिल कर सकते है डा. एल. मुरुगन मध्यप्रदेश में राज्यसभा सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. एल. मुरुगन मंगलवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उन्हें शनिवार को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था। मुरुगन सूचना प्रसारण राज्यमंत्री हैं। (6 ) वन विहार में तेंदुए बेनी की मौत राजधानी भोपाल में बड़ा तालाब के पास स्थित वन विहार नेशनल पार्क में तेंदुए बेनी की मौत हो गई है। वह 19 साल का था। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था। बीते चार दिन से उसने कुछ खाया-पिया भी नहीं था। तेंदुए की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह वृद्धावस्था होना बताया गया है। (7 ) इंदौर में नहीं निकली झांकियां इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर लगातार दूसरे साल झांकियां नहीं निकली। इस बात की उदासी मिल मजदूरों के चेहरे पर रविवार को साफ नजर आई। मिलों में विराजित भगवान गणेश को सादगी से मजदूरों ने विसर्जित किया। (8 ) उज्जैन महाकाल मंदिर में विवाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में शनिवार को भस्मारती में आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ। बताया जाता है प्रभावशालियों को आगे बैठाने के लिए कुछ लोग पहले से ही गणेश मंडपम् के प्रथम व द्वितीय बैरिकेड्स में जगह रोक कर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में निर्धारित समय पर भीतर आने वाले दर्शनार्थियों को पीछे बैठना पड़ता है। (9 ) कोरोना टीकाकरण में जबलपुर ने बाजी मारी कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण में जबलपुर संभाग ने प्रदेश में बाजी मारी है। 101 फीसद उपलब्धि के साथ जबलपुर अन्य संभागों से आगे निकल गया है। सबसे कम टीकाकरण सागर संभाग के जिलों में 56 फीसदी ही हो पाया है। (10 ) रतलाम में डेंगू ने कहर बरपाया रतलाम जिलें में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को एलाइजा जांच के लिए 23 सैंपल लिए गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई। वहीं एंटीजन जांच में रविवार को भी पचास से अधिक नए मरीज मिले, जो जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज और निजी अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं।