Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Sep-2021

उज्जैन समेत 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सितंबर ने मध्यप्रदेश के कई जिलों को सूखे से बचा लिया है। 24 घंटों में इंदौर-भोपाल समेत प्रदेश के 52 में से 46 जिले तरबतर हो गए। आगर-मालवा और रायसेन में तो रातभर से जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। रायसेन में जहां दो मंजिला जर्जर मकान ढह गया है। वहीं, आगर मालवा में कंठाल नदी के उफान पर आने से सुसनेर-पिड़ावा मार्ग बंद हो गया है। उमा भारती का बयान- शराबबंदी लट्‌ठ से ही होगी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शराब बंदी को समर्थन किया। उन्होंने कहा कि गंगा जी की यात्रा 15 जनवरी को पूरा करके मैं शराबबंदी की मुहिम चलाऊंगी। वीडी शर्मा और शिवराज सिंह ने कहा है कि नशाबंदी और शराब बंदी जागरूकता अभियान से हो सकती है, लेकिन मेरा मानना है की शराबबंदी जागरूकता से नहीं लट्‌ठ से होगी। राजा शंकर शाह और उनके बेटे के शहीदी कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह गृहमंत्री अमित शाह संस्कारधानी यानी जबलपुर में राजा शंकरशाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह के शहीदी कार्यक्रम में शामिल हुए। अमर बलिदानी शंकरशाह और रघुनाथ शाह को अंग्रेजों ने तोप के मुंह के आगे बांध उड़ा दिया था। गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से तमाम घोषणाएं और वादे भी किए।' एल मुरुगन भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी होंगे भाजपा ने मध्यप्रदेश से डॉ एल मुरुगन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। डॉ एल मुरुगन तमिलनाडु में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ- साथ केंद्रीय मंत्री भी हैं। उन्हें हाल ही में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में शामिल किया गया था। बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही अपना उम्मीदवार खड़ा करने से मना कर दिया है। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सख्ती जबलपुर में मालगोदाम शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना मास्क किसी को प्रतिमा स्थल तक जाने नहीं दिया जा रहा है। काला मास्क पहनने वालों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम बिना मास्क के प्रवेश कर रहे थे, तो उन्हें भी रोक दिया गया। इंदौर आएंगे मोहन भागवत, दो दिन रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत का दो दिवसीय इंदौर दौरा होने वाला है। वे 21 और 22 सितंबर को इंदौर में रहेंगे। कोरोना की वजह से कोई बड़ी बैठक आयोजित नहीं होगी।