Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Sep-2021

चारधाम यात्रा को लेकर सीएम का ऐलान 1 उत्तराखंड में व‍िश्‍व प्रस‍िद्ध चारधाम यात्रा एक बार फ‍िर 18 स‍ितंबर से शुरू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को यात्रा शुरू करने का ऐलान क‍िया। इससे एक द‍िन पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटा दिया था। बता दें कि चारधाम की यात्रा में पड़ने वाले जिलों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और कोविड महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उच्च न्यायालय ने 28 जून को चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी. 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों इसके लिये राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये लगभग 24 हजार सरकारी विभागों में उपलब्ध पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है. 3 भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड चुनाव हेतु केंद्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी आरपी सिंह ने आज प्रातः प्रदेश रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के साथ ही देश की उन्नति एवं प्रगति के लिए अरदास अदा की द्य 4 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में वृक्षारोपण किया।इसके बाद चारोधमो में हो रही पूजा अर्चना में वर्चुअल भाग लिया साथ ही उसके बाद कोरोनेशन जिला चिकित्सालय पहुँच कर भर्ती मरीजों को फल वितरित किये ... इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया एमपीजी कॉलेज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में काबीना मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोगों को जूस एवं फल बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे 6 उत्तराखण्ड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने राजधानी देहरादून में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आने के बाद धामी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार की सकारात्मक पैरवी पर भी सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट में धामी सरकार ने इस मामले में बहुत ही अच्छे तरीके से पैरवी की है। 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में युवा कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी स्टॉल लगाया गया.....कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेता भी उपस्थित रहे....... कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तमाम पदाधिकारियों ने पकोड़ा तलकर विरोध जताया, 8 देश के प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी प्रधनमंत्री के जन्मदिन बीजेपी धूमधाम से मना रही है वंही स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि आज बीजेपी के कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है साथ ही धनसिंह ने कहा आज पूरे प्रदेश भर के 12 सो से अधिक अस्पतालों मे टीकाकरण महा अभियान भी चलाया जा रहा है 9 पिछले 1 वर्ष से जिस प्रकार पूरे उत्तराखंड में 32 पुलों की टूटने की घटनाएं सामने आई है, उसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विरोध व्यक्त किया है। क्योंकि पुलों के टूटने से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने डोईवाला विधानसभा अंतर्गत मियावाला फ्लाईओवर की खस्ताहाल पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से मियांवाला फ्लाईओवर का निरीक्षण व पुल को दुरुस्त करने की मांग की है।