Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Sep-2021

(1 ) ब्यूटी कॉन्टेस्ट होता इसके पहले पुलिस की रेड   इंदौर के राऊ स्थित होटल पुण्य में कल रात ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था, उसके पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस पहुंच गई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन, भोपाल और गुजरात से 100 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। उन्हें बिना पहचान पत्र के होटल ठहराया गया था। (2 ) इंदौर में होटलो के लिए है प्रशासन के सख्त निर्देश   इंदौर में जिला कलेक्टर ने सभी होटल संचालकों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि बिना किसी वेरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को होटल में ठहराया नहीं जाए। इसके बावजूद भी होटल संचालक लगाता लापरवाही कर रहे हैं। पुलिस ने होटल पुण्य सील कर दिया है | (3 ) भोपाल में प्लेटफार्म टिकट 20 रुपए का हो जाएगा भोपाल व हबीबगंज सहित मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 20 रुपए हों जाएँगी । इन दोनों स्टेशनों में टिकट 50 रुपए में बिक रहा है।डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के मुताबिक एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा प्लेटफाॅर्म टिकट की कीमत 20 रुपए कर दी गई है |   (4 ) नरोत्तम मिश्रा ने की ताई से मुलाक़ात आज सुबह इंदौर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन , ताई से सौजन्य भेट की , गौरतलब है की डॉ मिश्रा अपने दौरे पर इंदौर में है   (5 )  भोपाल के सुभाष स्कूल में पौधारोपण आज आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के 75 हज़ार विद्यालयों में 75 हज़ार विद्यार्थियों द्वारा 75 हज़ार पौधे लगा  लगाएगा  । इस अवसर पर संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के धनराजू एस की उपस्थिति में भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया।   (6 ) भोपाल में फिर बना ग्रीन कॉरिडोर भोपाल गुरुवार को देर रात को मानव अंग को पहुंचाने के उद्देष्य से इंदौर से बंसल अस्पताल भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसमें भोपाल यातायात पुलिस द्वारा फंदा टोल नाका से बंसल अस्पताल तक 32 किमी.  का ग्रीन कोरीडोर बनाया गया। ग्रीन कोरीडोर के माध्यम से एम्बुलेंस को 28 मिनट में गन्तव्य तक पहुंचाया गया ।  (7 ) उज्जैन महाकाल में शुरू होगी हाईटेक व्यवस्था  ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार और सुंदरीकरण के साथ अब दर्शन व्यवस्था को हाईटेक बनाने की तैयारी की जा रही है। कहा गया है कि मंदिर में प्रवेश के लिए मेट्रो स्टेशन की तरह सेंसर बेरिकेडिंग लगाई जाएगी। श्रद्धालुओं को टोकन दिए जाएंगे, जिन्हें आगे चलकर मशीन में स्वैप करने पर ही वे मंदिर के भीतर प्रवेश कर पा सकेंगे | (8 )  भोपाल में भारत की महिला हॉकी टीम सम्मानित होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को सम्मानित करने की घोषणा की थी, अब वे 28 सितंबर को भोपाल में एक भव्य समारोह में टीम को सम्मानित करेंगे। (9 ) मध्यप्रदेश में आज वैक्सीनेशन का महाभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को खास बनाने मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का महाभियान चलाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। आज प्रदेश में 10 हजार सेंटर पर 32.40 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले वैक्सीनेशन अभियान में 17 लाख 60 हजार लोगों को टीका लगाया गया था।   (10 )  ग्वालियर में 18 घंटे से बारिश का दौर जारी ग्वालियर में बंगाल की खाड़ी से आए कम दबाव के क्षेत्र की वजह से 18 घंटे से शहर में बारिश का दौर जारी है। लगातार बरस रहे पानी से मौसम ठंडा हो गया है। ह बारिश फसलों के लिए अमृत के रूप में नजर आ रही है और धान, ज्वार, बाजरा, सहित अन्य फसलों के लिए फायदेमंद है।