Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2021

अभी तक आपने पीटीएम याने पैरेंट्स टीचर मीटिंग निजी स्कूलों में ही होते देखी या सूनी होगी , लेकिन अब पीटीएम एमपी के सरकारी स्कूलों में भी होने लगी है ,शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में 15 से 17 सितम्बर तक पी टीएम आयोजित की है , भोपाल के सभी सरकारी स्कूलों के साथ यहां तुलसी नगर के शासकीय नवीन कन्या विद्यालय में भी स्कूली बच्चो के पेरैंट्स बच्चो की पढ़ाई की जानकारी लेने स्कुल पहुंचे | कोविड-19 के संकटकाल में बच्चे स्कूल से दूर रहे तो सरकार ने " हमारा घर हमारा विद्यालय" कार्यक्रम चलाया था इसके तहत रेडियो , टीवी क्लासरुम के साथ ही डिजीलैप कार्यक्रम भी चलाये गए थे , पेटीएम में पेरैंट्स ने बच्चो के बारे में खुलकर शिक्षा से चर्चा की , नविन कन्या स्कुल में लगभग 600 बच्चे पढ़ते है जिनमे से ज्यादातर के पेरेंट्स स्कुल स्टाफ के सामने मौजूद रहे | भोपाल के नविन कन्या स्कूल में स्कुल स्टाफ ने कक्षा पहली से पांचवी और कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय खुलने की जानकारी भी दी और 12 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे हेतु विद्यार्थियों की तैयारीयो की जानकारीया भी पेरैंट्स को दी | दूसरे स्कूलों की तरह नविन कन्या विद्यालय में भी इस बार पीटीएम कोविड नियमों के पालन करते हुए रखी गयी थी |