Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Sep-2021

सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी एवं 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा की संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। 2 आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. सीएम धामी ने अपने जन्मदिन की शुरुआत टपकेश्वर महादेव मंदिर से की. उन्होंने टपकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. सीएम ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. दूसरी तरफ सीएम ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. 3 अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाल वनिता आश्रम भी पहुंचे। जहां उन्होने अपना जन्मदिन ऐसे बच्चो के साथ मनाया जो किसी न किसी कारण से अपने माता पिता को खो चुके है। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि पिछले साल ही उनके पिता का देहांत हुआ है। बिना पिता के कैसे वो अपना सामाजिक और राजनीतिक जीवन जी रहे है यह उनको ही पता है। ऐसे में उनके मन में पहले से था की वो अपना जन्मदिन ऐसे बच्चों के साथ मनाएंगे, जो अपने माता पिता को खो चुके है। 4 केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी चुनाव प्रभारी आरपी सिंह व सांसद  लॉकेट चटर्जी अपने दो दिवसीय प्रवास आज जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे जहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।उसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हुए,डोईवाला में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व में युवा मोर्चा समेत भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया। 5 चार धाम के दर्शन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में स्थगित चार धाम यात्रा से हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है. गुरुवार को हुई अहम सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दे दी है. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा न्यायालय ने हर भक्त या यात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने को भी कहा है. 6 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में आगामी 18 सितंबर से हरिद्वार जिले में तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत भगवानपुर में आज तीन दिवसीय यात्रा रैली के आयोजन को लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में आज खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के अनेको कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।