सुरक्षित आवागमन के लिए जनता को किया जागरूक भोपाल। जूनियर चेंबर ऑफ इंटरनेषनल (जेसीआई) द्वारा मंगलवार को शहर में सड़कों को लेकर संदेष दिया गया। साथ ही समाज को सुरक्षित आवागमन के लिए उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत कराया गया। जेसीआई ने इस वर्ष भी आयोजनों को लेकर सप्ताह भर अपनी गतिविधियां चलाई। मंगलवार को शहर के मालवीय नगर स्थित सड़कों के गड्डे भरने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का संदेष दिया गया। जेसीआई के साप्ताहिक आयोजन का बुधवार को समापन किया जाएगा। जेसीआई के अध्यक्ष आषीष भंडारी ने बताया कि मालवीय नगर क्षेत्र में संस्था और स्थानीय लोगों द्वारा सड़कों के गड्डों को समतल किया गया। बारिष के दिनों में सड़कों की अमूमन यह स्थिति हो जाती है। इसका मतलब यह नहीं कि हम सिर्फ सरकारी तंत्र को ही दोष दें। उन्होंने बताया कि यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि इनका रखरखाव करें। इससे समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। यही हमारा संदेष भी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की साप्ताहिक गतिविधियों का बुधवार को समापन होगा। इस अवसर पर सचिव अभिषेक झाबर, कोषाध्यक्ष नवीन साहू, मेंटर हरीष मंत्री और अध्यक्ष जेसीआरटी हर्षना बोरा विषेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जेसीआई ने अपने कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों के साथ मिलकर घर-घर वैक्सीनेषन, ऑनलाइन पेंटिंग, मूर्ति विक्रय, ब्लड डोनेषन, कोरोना से उबरने व्यापारिक कॉन्फ्रंेस सहित अन्य आयोजन किए।