राज्य
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव लगातार टलते जा रहे हैं । गौरतलब है कि यह चुनाव 29 अगस्त को होने वाले थे। लेकिन प्रशासन ने चुनावों को कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए स्थगित करवा दिया । प्रगतिशील पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार और प्रत्याशी तेज कुलपाल सिंह पाली ने बताया कि चुनाव समय सीमा पर होने वाले थे लेकिन अन्य पैनलों के लोगों को और पूर्व अध्यक्ष को उनकी हार दिखने लगी थी इसलिए षडयंत्र पूर्वक चुनावों को स्थगित करवाया गया और उनके पैनल के लोगों के खिलाफ दोषपूर्ण कार्रवाई करते हुए थाने में केस दर्ज करवाए जा रहे हैं । तेज कुल पाल सिंह पाली, अध्यक्ष, प्रत्याशी प्रगतिशील पैनल