सीएम के प्रयासों से संवरेंगे कैची धाम मंदिर के दिन 1 सरोवर नगरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा भक्तों के आस्था का केंद्र कैची धाम मंदिर के दिन बहुत अच्छे होने वाले हैं... दरअसल, केंद्रीय मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद, अजय भट्ट के विशेष प्रयासों , विधायक संजीव आर्य के अनुरोध पर ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की स्वीकृति के बाद ,प्रसिद्ध कैंची धाम के दिन संवारने का मार्ग प्रशस्त हो चला है। गौरतलब है कि अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर, नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर, यहां वर्ष 1964 में बाबा नीम करोली द्वारा मंदिर की स्थापना की गई । 2 गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने, 15 नवंबर से पेराई सत्र शुरू करने और शुगर मिल में किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनाने को लेकर आज स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल डोईवाला पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 3 सरोवर नगरी नैनीताल में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ नीलेश आंनद भरणे ने डी आई जी कार्यलय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा । बेवजह वाहनों को इधर से उधर दौड़ने वालों की अब खैर नहीं।उन्होंने कहा पर्यटकों की सुविधा के लिये जगह जगह छोटी छोटी पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी। 4 देहरादून के कैंट विधानसभा की टूटी सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभागके मुख्य अभियंता से मिला। पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा में सड़कों का बुरा हाल हो रखा है। जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं। राजेंद्र नगर, जीएमएस रोड, कावली रोड, गोविंदगढ़, कौलागढ़, बसंत बिहार, इंजीनियर एनक्लेव आदि क्षेत्रों में बुरा हाल है। आए दिन इन टूटी सड़कों में जलभराव होता है और कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है। लोक निर्माण विभाग इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। 5 उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उठापटक शुरू हो चुकी है.... कई दिग्गज नेता दल बदलने में जुटे हुए हैं... ऐसे में सभी दल की पार्टियां अपने रूठे को मनाने में जुटी हुई है... कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी। हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में कांग्रेश पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और ऐसे में कांग्रेस के कई रूठे हुए दिग्गज नेता भी जल्द पार्टी में वापसी की तैयारी में है और जल्द ही भाजपा में शामिल कई कांग्रेसी नेता वापस कांग्रेस के पार्टी ज्वाइन करेंगे ... 6 राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में उत्तराखंड पौराणिक संस्कृति (संगठन प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेश आनंद नौटियाल ने प्रेसवार्ता की साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत 5 वर्षों से धर्म के नाम पर भाजपा सरकार ने देवभूमि की संस्कृति और पौराणिक परंपराओं को ध्वस्त करने का कार्य किया है उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर भी बीजेपी पर वार किए ...