मुरलीधर के विवादित बयान भाजपा पर पड़ सकते हैं भारी अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले पी. मुरलीधर राव जब से मप्र भाजपा के प्रभारी बने हैं पार्टी के नेता असहज महसूस कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वे हर एक सांसद, विधायक, पदाधिकारी को शक की नजर से देख रहे हैं। उनके 'नालायक वाले बयान से तो पार्टी में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई है। कई विधायकों और नेताओं ने इसकी शिकायत बेनामी तरीके से आलाकमान से भी की है। हांलांकि कोई भी नेता खुलकर सामने नहीं आ रहा है। लेकिन उनका कहना है कि हमारे पास जनाधार है तभी तो हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर राव इसी तरह बोलते रहे हैं 2023 में भाजपा को बोरिया बिस्तर बांधना पड़ सकता है। राव के इस बयान से पार्टी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। राव के बयान के बाद पार्टी में इनदिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा के अनुसार फिलहाल भाजपा के 26 विधायकों पर टिकट कटने का खतरा मंडरा रहा है। ये वे विधायक हैं जो चौथी बार से लेकर आठवीं बार तक विधायक बनते चले आ रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री से लेकर स्पीकर, गृहमंत्री से लेकर कई मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भी शामिल हैं। गौरतलब है कि राव का यह पहला बयान नहीं हैं, इसके पहले भी वे इसी तरह के बयान दे चुके हैं। एक बार तो वह प्रदेश की कोर कमेटी को अवैध तक बता चुके हैं। इसके बाद उनके द्वारा हाल ही में राजगढ़ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में माह में 15 दिन का प्रवास न करने वालों को पद तक छोडऩे की नसीहत दे डाली थी। इसके साथ ही यह भी कयास लगाया जाने लगा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में यदि राव की चली को पार्टी के वरिष्ठ विधायकों को चुनाव लड़ने का पार्टी से मौका ही नहीं मिलेगा।