देवस्थानम बोर्ड पर तीर्थ पुरोहितों का धरना स्थगित 1 देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों का धरना शनिवार को स्थगित हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 28 अक्टूबर तक देव स्थानम बोर्ड के मसले को सुलझा देने के आश्वासन देने के बाद पुरोहितों ने 30 अक्टूबर तक धरना स्थगित कर दिया हैमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चारधाम तीर्थ पुरोहित, हक-हकूकधारी महापंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट वार्ता की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का चारधाम देश-दुनिया के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र हैं. सरकार का काम मंदिरों में अवस्थापना विकास को सुदृढ़ बनाना है. चारधाम यात्रा जल्द शुरू हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. 2 उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जोशीमठ से 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण पश्चिम में आज सुबह 5रू58 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही. हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी जानमाल की सूचना नहीं है. बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है. उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है. 3 देहरादून के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी शुक्रवार की रात घोड़े पर सवार होकर सड़क पर निकल गए। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी देर रात शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखने के लिए घोड़े पर निकले। इस दौरान घंटाघर के पास उन्हें कुछ लोग बिना मास्क के घूमते मिले। इस दौरान एसएसपी ने उन्हें कान पकड़ने के लिए कहा और मास्क पहनने व बेवजह सड़क पर न घूमने की सख्त हिदायत दी। वह गश्त करते हुए मसूरी डायवर्जन तक गए। 4 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है आम आदमी पार्टी भी लगातार हैट्रिक पर हैट्रिक मरती जा रही है साथ ही जनता की मांग को लेकर सड़कों पर भी प्रदर्शन कर रही है आम आदमी पार्टी ने एक और चुनावी कार्ड खेल डाला है उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने आज वेबसाइट लॉन्च की 5 हल्दुचौड के परमा गांव के रहने वाला दिव्यांग शंकरलाल अपनी मांगों को लेकर लाल कुआं विधायक नवीन दुमका के आवास के सामने पानी के टंकी पर चढ़ गया। दिव्यांग के पानी के टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची दिव्यांग को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन दिव्यांग अपनी जिद पर अड़ा हुआ है दिव्यांग शंकर लाल के पत्नी दिव्यांग हीरा देवी का कहना है।